यूपीआई आज के समय में पेमेंट का सबसे आसान माध्यम है. लाईट की स्पीड से जिसे चाहे पैसा भेजो, जहां से चाहे प्राप्त करो. यूपीआई की लोकप्रीयता के बीच एक सबसे बड़ी समस्या है की यह बिना इंटरनेट के काम नहीं करता.
अक्सर नो नेटवर्क या खराब नेटवर्क एरिया में पेमेंट फेल होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अब इस समस्या का समाधान भी तैयार कर लिया गया है. बिना इंटरनेट के भी अब यूपीआई से पेमेंट हो जाएगी.
यू पी आई लाइट सर्विस आपको पार्शियली ऑफलाइन पेमेंट करने की सुविधा देता है. इस 'ऑन-डिवाइस वॉलेट' की मदद से आप ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं.
यू पी आई लाइट भीम यूपीआई ऐप पर सपोर्ट करता है. यह बैंक अकाउंट से पैसा भेजने और रिसीव करने का काम करता है. यूजर्स इसमें २०० रुपये तक का रियल-टाइम पेमेंट कर सकते हैं.
यू पी आई लाइट वालेट काम कैसे करता है?
यूपीआई लाइट में बैलेंस की टोटल लिमिट तय की गई है, जो कभी भी २,००० रुपये से ऊपर नहीं जानी चाहिए. आप बिना यूपीआई पिन के एक बार में २०० रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
यू पी आई लाइट में यूजर्स बिना इंटरनेट और यूपीआई पिन के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. ऑफलाइन सुविधा आंशिक रूप से मिलती है क्योंकि आपको यूपीआई लाइट अकाउंट में बैलेंस ऐड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन ऐसा कर लेने के बाद आप इंटरनेट के बिना ट्रांजैक्शन कर पाते हैं.
बिना इंटरनेट के कैसे काम करता है?
वर्तमान में आठ बैंक इस सेवा को उपलब्ध करा रहे हैं. इनमें केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंकस शामिल है.
किन बैंकों ने शुरु की सेवा
यह हैं आरबीआई से मान्यता प्राप्त १६ लोन एप की सूची. जहां आपका लोन रिजेक्ट नहीं होगा