Defense Shares: ड्रोन की बढ़ी जरूरत, इस कंपनी को शेयर हुये राकेट

देश के रक्षा क्षेत्र में ड्रोन की भारी मांग है। सेना लगातार अलग अलगत तरह के ड्रोन खरीद रही है। 

ऐसे में ड्रोन बनाने वाली कंपनियों को खूब फायदा और उनके निवेशकों की खूब कमाई हो रही है। 

ऐसे में देश की अग्रणी ड्रोन निर्माता कंपनी जेन टेव्नâालॉजी को भी खूब फायदा हो रहा है। इसके शेयर भी खूब कमाई कर रहे हैं। 

आंकड़ों में देखा जाएगा तो जेन टेक्नॉलॉजीज लि. का शेयर 1 साल में निवेशकों को करीब 250 फीसदी से ज्यादा की कमाई करा चुका है।  

वहीं 3 साल में 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। आइये जानते हैं जेन टेक्नॉलॉजीज लि. शेयर के बारे में। 

वहीं 3 साल में 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। आइये जानते हैं जेन टेक्नॉलॉजीज लि. शेयर के बारे में। 

जहां तक रिटर्न की बात है तो जेन टेक्नॉलॉजीज लि. के शेयर ने 3 माह में  86.65 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस शेयर ने इस साल एक जनवरी से लेकर  अभी तक 315.20 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।  

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी