Muhurat Trading 2022 Time: यूं तो दिवाली (Diwali) के दिन शेयर मार्केट (Share Market) सुबह बंद रहता है लेकिन शाम को कुछ देर के लिए ओपन होता है।

Diwali Muhurat Trading Time Today

aaj sham ko khulega share market

विक्रम संवत् 2079 के शुभारंभ के अवसर पर दीपावली के दिन देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में मुहूर्त कारोबार (Muhurt Trading Time) इस वर्ष एक घंटे शाम 6.15 बजे से लेकर 7.15 बजे तक का होगा।  

1 ghanta chalega muhurt

बीएसई के अनुसार, 24 अक्टूबर को शाम छह बजे से प्री ओपन सत्र शुरू होगा जो 6.08 बजे समाप्त होगा। इसके बाद आम निवेशकों के लिए 6.15 बजे से कारोबार की शुरूआत होगी जो एक घंटे तक 7.15 बजे तक चलेगा। 

सप्ताह में दो दिनों बंद रहेंगे बैंक?  

मुहूर्त ट्रेडिंग को छोड़ दें दिवाली के दिन शेयर मार्केट सुबह नहीं खुलेगा। यानी दिवाली के दिन जिस किसी को निवेश करना होगा उसके पास सिर्फ एक घंटे का समय रहेगा। मंगलवार को शेयर मार्केट फिर से पुराने समय पर ओपन होगा। 

budhwar ko fir band rahega bazar

26 अक्टूबर 2022 यानी बुधवार को स्टॉक मार्केट मे दिवाली बलिप्रदा की वजह से कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं फिर से गुरुवार और शुक्रवार को निवेशकों के लिए मार्केट खुला रहेगा। 

2021 पर सेंसेक्स पहुंचा था 60 हजार के पार 

कौन से स्टॉक्स हैं एक्सपर्ट की पसंद?  

Kotak mahindra bank  - टारगेट प्राइस 1940-1989 रुपये (स्टॉप लॉस 1870) PNB पंजाब नेशनल बैंक - टारगेट प्राइस - 44 रुपये से 50 रुपये (स्टॉप लॉस - 38.50) 

Suzlan energy- सुजलॉन एनर्जी- 11 रुपये का टारगेट प्राइस (स्टॉप लॉस - 6.50 रुपये) Electronic mart इलेक्ट्रॉनिक मार्ट - 102 रुपये का टारगेट प्राइस (स्टॉप लॉस - 80 रुपये) 

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान क्या रणनीति अपनाएं?  

“चार्ट पैटर्न काफी बेहतर दिखाई दे रहा है। यह मोमेंटम पॉजिटिव ग्रोथ की संभावना दिखा रहा है। किसी भी प्रकार के गिरावट के वक्त निवेशक को खरीदारी पर फोकस करना चाहिए। हालांकि, स्टॉक का चयन सावधानी से करें।” 

Loan, Trading, Market se judi jankari ke lie visit karen