झारखंड सरकार की इस योजना से बदलेगी बेटियो की तक़दीर आठवीं से बारहवीं तक की बालिकाओं एवं 18 से 19 साल की किशोरियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी"
08 वी 12 क्लास तक की छात्रा और 18-19 वर्ष की युवतियों को सरकार देगी आर्थिक मदद
आंगनवाडी केंद्र में जाकर आंगनवाडी सेविका से आवेदन पत्र प्राप्त करें और उस आवेदन फॉर्म को भरकर आंगनवाडी सेविका के पास जमा करें।
– लाभार्थी की माता द्वारा स्व-घोषणा- पत्र (प्रथम एवं द्वितीय पुत्री होने का)। – बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति। – बालिका एवं उनके माता का आधार कार्ड की छायाप्रति।