Savitribai phule kishori samridhi yojana

झारखंड सरकार की इस योजना से बदलेगी बेटियो की तक़दीर आठवीं से बारहवीं तक की बालिकाओं एवं 18 से 19 साल की किशोरियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी"

योजना का किसे मिलेगा लाभ

08 वी 12 क्लास तक की छात्रा और 18-19 वर्ष की युवतियों को  सरकार देगी आर्थिक मदद

योजना मे कितना मिलेगा लाभ

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना मे 2500 से 20000 रूपय तक की आर्थिक मदद मिलेगी

कहा करें आवेदन

आंगनवाडी केंद्र में जाकर आंगनवाडी सेविका से आवेदन पत्र प्राप्त करें और उस आवेदन फॉर्म को भरकर आंगनवाडी सेविका के पास जमा करें।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

– लाभार्थी की माता द्वारा स्व-घोषणा- पत्र (प्रथम एवं द्वितीय पुत्री होने का)। – बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति। – बालिका एवं उनके माता का आधार कार्ड की छायाप्रति।

Savitribai phule kishori samridhi yojana की विस्तृत जानकारी के नीचे दी वेबसाईट पर क्लिक करें

Loanvani.com