Scam Stories
मध्यप्रदेश के मुलताई में एक युवक ने ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे साथ 5 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है और यह बात मेरे परिवार को बताने कि मैं हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, मेरी मौत के पीछे का कारण मेरे साथ ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन कंपनियों का फ्रॉड है। इसके बाद युवक ने खेत में जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया।
मुंबई के सेल्समैन संदीप कोरेगांवकर ने में खुदकुशी कर ली थी। कोरेगांवकर ने एक लिंक पर क्लिक किया जो उन्हें YouTube पर मिला था। ऐप डाउनलोड किया। कुछ दिनों बाद, वसूली एजेंटों की तरफ से उत्पीड़न शुरू हुआ। संदीप की आपत्तिजनक स्थिति में महिलाओं के साथ मॉर्फ्ड तस्वीरें उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट में रिश्तेदारों को भेजी गईं। अपमान सहन नहीं कर पाने की वजह से खुद की जान ले ली।
मार्च में मुंबई की रहने वाली दक्षा बोरिचा ने भी खुदकुशी कर ली थी। दिसंबर 2021 में एक मैसेज के जरिये लिंक मिला था। दक्षा ने लिंक से लोन ऐप डाउनलोड किया। नौकरी छूटने के बाद दक्षा ने 5,000 रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया। तुरंत बाद, उसे भुगतान करने के नाम पर धमकी प्रताड़णा का सिलसिला शुरू हुआ। दक्षा ने अपनी मौत के पहले तक कुल 1.25 लाख रुपये का भुगतान किया। जब वह उत्पीड़न सहन नहीं कर सकी तो उसने आत्महत्या कर ली।
मुंबई की एक 22 साल की युवती ऐप से लोन लेने के बाद वसूली के लिए रिकवरी एजेंट्स का शिकार बनी। युवती की मॉफ्र्ड (morphed) न्यूड तस्वीरें उसकी फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को शेयर कर दीं। लोन लेने के हफ्ते भर के अंदर ही लोन चुकाने के लिए धमकी भरे फोन आने लगे। महिला को 14 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे गए थे।
मोबाइल एप से लोन लेकर कर्ज के जाल में फंसे इंदौर के अमित यादव और उनके परिवार की दर्दनाक मौत ने पूरे मध्य प्रदेश को देहला दिया। अमित ने अपने सुसाइड नोट में लोन एप का नाम लिखा। वह दो साल से डिप्रेशन में था। अंत मे उसने पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मारा और खुद सुसाइड कर लिया। जब उसकी मौत हुई तब उसके खाते में सिर्फ 800 रुपए थे।