लोन एप स्कैम से जुड़ी 5 वारदातें जो आपके रोंगटे खड़ी कर देंगी

Scam Stories

Gray Frame Corner

किसान ने की आत्म-हत्या

मध्यप्रदेश के मुलताई में एक युवक ने ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे साथ 5 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है और यह बात मेरे परिवार को बताने कि मैं हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, मेरी मौत के पीछे का कारण मेरे साथ ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन कंपनियों का फ्रॉड है। इसके बाद युवक ने खेत में जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया।

सेल्समैन अपमान नहीं झेल पाया

मुंबई के सेल्समैन संदीप कोरेगांवकर ने में खुदकुशी कर ली थी। कोरेगांवकर ने एक लिंक पर क्लिक किया जो उन्हें YouTube पर मिला था। ऐप डाउनलोड किया। कुछ दिनों बाद, वसूली एजेंटों की तरफ से उत्पीड़न शुरू हुआ। संदीप की आपत्तिजनक स्थिति में महिलाओं के साथ मॉर्फ्ड तस्वीरें उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट में  रिश्तेदारों को भेजी गईं। अपमान सहन नहीं कर पाने की वजह से खुद की जान ले ली।

मुंबई की रहने वाली लड़की ने की खुदकुशी

मार्च में मुंबई की रहने वाली दक्षा बोरिचा ने भी खुदकुशी कर ली थी। दिसंबर 2021 में एक मैसेज के जरिये लिंक मिला था। दक्षा ने लिंक से लोन ऐप डाउनलोड किया। नौकरी छूटने के बाद  दक्षा ने 5,000 रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया।  तुरंत बाद, उसे भुगतान करने के नाम पर धमकी प्रताड़णा का सिलसिला शुरू हुआ। दक्षा ने अपनी मौत के पहले तक कुल 1.25 लाख रुपये का भुगतान किया। जब वह उत्पीड़न सहन नहीं कर सकी तो उसने आत्महत्या कर ली।

मुंबई की एक 22 साल की युवती ऐप से लोन लेने के बाद वसूली के लिए रिकवरी एजेंट्स का शिकार बनी। युवती की मॉफ्र्ड (morphed) न्यूड तस्वीरें उसकी फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को शेयर कर दीं। लोन लेने के हफ्ते भर के अंदर ही लोन चुकाने के लिए धमकी भरे फोन आने लगे। महिला को 14 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे गए थे।

युवती की नंगी तस्वीर viral कर दी

पूरा परिवार खत्म हो गया

मोबाइल एप से लोन लेकर कर्ज के जाल में फंसे इंदौर के अमित यादव और उनके परिवार की दर्दनाक मौत ने पूरे मध्य प्रदेश को देहला दिया। अमित ने अपने सुसाइड नोट में लोन एप का नाम लिखा। वह दो साल से डिप्रेशन में था। अंत मे उसने पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मारा और खुद सुसाइड कर लिया। जब उसकी मौत हुई तब उसके खाते में सिर्फ 800 रुपए थे।

डरे नहीं जागरूक बने

याद रखें, लोगों का डर ही सायबर अपराधियों की ताकत है। इसलिये डरें नहीं,  जागरुक रहें और दूसरों को भी जागरुक करें। किसी भी तरह के लालच, बहकावे,  उकसावे में न आएं। यदि हम technology का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करेंगे  तो हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सायबर अपराध का शिकार  होने से बचा सकते हैं।

लोन एप स्कैम से जुड़ी कम्पलीट जानकारी के लिये, नीचे दी गई पोस्ट को जरूर पढ़ें धन्यवादं