बाजार और निवेशकों की नजर मुहूर्त पिक (Muhurt pick) पर है. इस दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग (muhurt trading) के साथ संवत 2079 की शुरुआत हो जाएगी. नए संवत 2079 के लिए एक्सइपटज़् और ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं. कई expert का अनुमान है कि संवत 2079 के अधिक उज्ज्वल और अधिक आशाजनक होने की उम्मीद है.
एक्सिस बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 70 फीसदी उछला है. बैंक की नेट इंटरनेट इनकम भी 31 फीसदी बढ़ी है. इस दीवाली experts एक्सिस बैंक को बेस्ट मुहूर्त पिक मान रहे हैं. एक्सिस ने एक साल में 11.45 प्रतिशत, 3 वर्ष में 26.9 प्रतिशत और 5 वर्ष में 95.61 प्रतिशत रिटर्न दिए हैं.
टेक सेक्टर का एचडीएफसी कही जानो वाले इंसोसिस का शानदार पास्ट सबके सामने है. वहीं इसके भविष्य को लेकर भी निवेशक और expert आशांवित हैं. ग्राहकों की डिजिटल सफर को आगे बढ़ाने में इंफोसिस सबसे आगे होगी
ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इस दीवाली एक अच्छा स्टॉक पिक साबित होने की संभावना है. अनुमान है की आने वाली तिमाहियों में ऑटोमोटिव सेगमेंट एक मजबूत प्रदर्शन देगा. कंपनी ब्रांड, डिजाइन और टेक्नोलॉजी के तीन स्ट्रैटेजिक स्तंभों के जरिए भारत में ईवी क्रांति का नेतृत्व करने की उम्मीद है.
सदाबहार स्टॉक्स माना जाने वाला एसबीआई में दीवाली पर निवेश के लिये श्रेष्ठ है. बैंकिंग क्षेत्र की अग्रणी सावजज़्निक क्षेत्र की एसबीआई पर दशकों से expert का भरोसा है.
देश की जान भारतीय रेलवे जिस तरह विस्तार और आकार ले रहा है. उसमें आईआरसीटीसी का भविष्य अच्छा माना जा रहा है. इस कंपनी ने अब तक शेयर धारकों को निराश नहीं किया है.
stocks, government schemes, loans ke lie hamari website visit kren