लंबे इंतज़ार के बाद इस बार किसानों के खातों में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 16,000 करोड़ की राशि 2000-2000 रुपये रूप में भेजी गई।  ई-वाईसी और फिजिकल वेरीफिकेशन के चलते अगस्त-नवंबर की किस्त देर से आई है।

PM Kisan samman nidhi status

कुछ तकनीकी समस्या के चलता अब भी बहुत से किसानो के खाते मे किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की राशि नहीं पहुंची है.....

आपको भी सम्मान निधि की राशि नहीं पहुंची तो इस तरह अपना नाम चेक करे

website pr jayen

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

farmer corner per click kren

अब होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें.

status per click karen

फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें.

apni detail dalen

अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.

screen per status dekhen

अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

नाम नहीं आया तो क्या करें >>

अगर ई-केवाईसी के बावजूद नहीं आई किस्त तो आगे दिए नंबर पर संपर्क करें 

– पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266 – पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261 – पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

– पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606 – पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109 - – ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

बता दें इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में  लाभ दिया जाता है। अब तक पात्र किसान परिवारों को PM-KISAN के तहत 2 लाख करोड़ की सहायता दी जा चुकी है।