PM Kisan Mandhan Yojana 2022

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिये एक ऐतिहासिक योजना का क्रियान्वयन कर रही है. इस योजना का पीएम किसान मानधन योजना है. इस योजना के अन्तर्गत 60  साल के ऊपर के बुजुर्ग किसानों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की पेंशन दी जा रही है.

इस योजना की खास बात यह है की इसमें किसी भी आयू एवं आय वर्ग का किसान जुड़ सकता है. 18 से 40 वर्ष का कोई भी इस योजना योजना का हिस्सा बन सकता है. 

इस योजना का लाभ उठाने के लिये आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिये. वहीं दो हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए. 

18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ने के लिए हर महीने आपको बतौर 55 रुपये महीने जमा करने होंगे. वहीं, 30 साल के उम्र में यह राशि बढ़कर 110 और 40 की उम्र में 200 रुपये देना जरूरी होगा. 60 साल की उम्र तक किसानों को ये राशि देनी जरूरी है. 

यह योजना आपके बुढ़ापे का सहारा बनेगी. 60 साल की उम्र के बाद हर साल बतौर पेंशन 36 हजार रुपये मिलेंगे. प्रतिमाह 03 हजार रुपये की राशी लाभार्थी किसान के खाते में पहुंचेगी. 

मानधन योजना रजिस्टे्रशन कैसे कराएं

- आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.  - यहां आपको सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे कागज जमा करने होंगे.  - पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी. 

- उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.  - इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी. 

Yojana ki adhik jankari, doosri sarkari yojanao aur personal loan ki jankari ke lie neeche di website dekhen