PM MODI denge 10 lakh yuvao ko naukri

देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. 

75 हजार मिली सरकारी नौकरी

मोदी ने धनतेरस के दिन एक साथ ७५ हजार युवाओं को नौकरी दी. जिनकी पोस्टिंग केन्द्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों व विभागों में की गई है. 

10 लाख को और मिलेगी

इतना ही नहीं वहीं अगले कुछ महीनों 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य मोदी सरकार ने रखा है. 

पीएम ने किया शुभारंभ

दीपावली का यह तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुये दिया . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार रोजगार मेले के जरिए सयम-समय पर लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र देगी.

नए रोजगार के अवसरों हो रहे पैदा....

पीएम मोदी ने कहा कि लोकल लेवल पर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में आस्था, आध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों विकसित किया जा रहा है. आधुनिक इंफ्रा के विकास से टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश कई मामलों में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 

80 हजार हुई स्टार्टअप की संख्या 

पीएम मोदी के मुताबिक 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्टअप थे, आज उनकी संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है. इसके साथ ही स्टार्टअप के जरिए देश के युवा पूरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं. 

1 लाख करोड़ का हुआ ग्रामोद्योग

पीएम मोदी ने कहा कि देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है. इन सालों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार पैदा हुए हैं.

केन्द्रीय मंत्री भी दे रहे हैं नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में २० हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुग्राम में आयोजित रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये.

PM MODI YOJANAO aur Loan offers ki jankari ke lie neeche hui website pr jayn