Top 5 Share: 1 हफ्ते में 1 लाख को कर दिया डेढ़ लाख रुपये

पिछले एक हफ्ते में 1 लाख को डेढ़ लाख रुपये में बदलने वाले शीर्ष 5 शेयर हैं: 

Adarsh Plant Protect का शेयर 19.05 रुपये के स्तर पर था

1

CMX Holdings का शेयर एक हफ्ते 9.79 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब इस शेयर का रेट 16.25 रुपये है।

2

PVV Infra का शेयर एक हफ्ते 12.90 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब इस शेयर का रेट 19.49 रुपये है।

3

Railtel Corporation का शेयर एक हफ्ते 166.35 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब इस शेयर का रेट 242.80 रुपये है।

4

S R G Securities Finance का शेयर एक हफ्ते 11.60 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब इस शेयर का रेट 16.70 रुपये है।

5

नोट: यहां पर शेयरों का रिटर्न बताया जा रहा है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

पैसों को लेकर हैं परेशान, बनाना चाहते हैं आमदनी के अतिरिक्त सोर्स

Join Whatsapp Group Now

यहां आपको मिलेगा, शेयर बाजार का अपडेट, नये कारोबार के आईडिया, बिजनसे लोन और साईड इंकम की जानकारी