बस 1 मिनट में जानो.. सिबील स्कोर क्या है

Loanvani.com

CIBIL SCORE kya hai..?

सिबिल (द क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड) देश की एक लीडिंग एजेंसी या कंपनी है। जो लोगों की आर्थिक गतिविधियों के आधार पर क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर की गणना करती है।

सिबिल स्कोर कैसे कैलकुलेट किया जाता

क्रेडिट ब्यूरो, आपके क्रेडिट स्कोर की गणना को पूरा करने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए कई बातों को ध्यान में रखता है। जिनमे प्रमुख मापदंड अगली स्लाइड मे देखें ..

>>> How credit score count

आपका पिछला रिकार्ड

सिबिल रिपोर्ट में सबसे अधिक प्राथमिकता आपके पूर्व के लोन और क्रेडिट कार्ड पर आपके पुराने भुगतान को दी जाती है।

>>>उच्च सिबिल स्कोर होने के लाभ

इसके लिये क्रेडिट ब्यूरो हर महीने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान, ईएमआई अनुपालन सहित लेन देन की अन्य जानकारी एकत्र करता है। यदि आपका कोई पिछले बकाया हैं, आपने ईएमआई नहीं चुकाई या क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया तो रिपोर्ट में इसका भी उल्लेख होगा।

>>> How cibil score count

लोन आवेदनो की संख्या

आपने कितनी बार लोन या क्रेडिट सेवाओं (लोन आदि) के लिये आवेदन दिया है। उन आवेदनों के बीच में समय अंतराल कितना था। लोन या क्रेडिट सेवा हासिल करने की हर कोशिश आपकी सिबिल रिपोर्ट पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती है। वहीं लोन देने वाली संस्थाओं को आपके क्रेडिट व्यवहार को समझने में मदद करती है।

>>> उच्च सिबिल स्कोर होने के लाभ

क्रेडिट मिक्स और अवधि

आप किस तरह का लोन लेते हैं, क्रेडिट कार्ड पर आपकी निर्भरता कितनी है। आपने जो लोन और क्रेडिट सेवा ले रखी है, वो एक सभी एक तरह की हैं या अलग अलग और उनको चुकाने की अवधि कितनी है। यह सभी आपके वित्तीय व्यवहार और आर्थिक सक्षम होने या न होने की जानकारी देते है। ब्यूरो,  सिबिल स्कोर चैक करते समय आपके क्रेडिट मिक्स और अवधि की भी जांच करता है। ------------- अगर पहले होम लोन, कार, लोन, लोन अगेन्स्ट प्रापर्टी जैसे लोन लिये हुये है, समय पर चुकाए हैं या चुका रह हैं।  तो आपकी क्रेडिट रेटिंग बढ़ाएगा। क्योंकि यह सुरक्षित लोन की केटेगरी में आते हैं

हाइ सिबिल स्कोर  होने के फायदे

एक अच्छा सिबिल स्कोर आपके लिये संजीवनी का काम करेगा. क्योंकि मुसीबत में आपके काम लोन आएगा. लोन पास या फ़ेल सिबिल स्कोर कराएगा.

>>> BENIFITS OF HIGH CREDIT SCORE

पर्सनल लोन जल्दी मिलता है

पर्सनल लोन असुरक्षित लोन की कैटेगरी में आते हैं। इसमें आप लोन लेने पर किसी तरह की गैरंटी बैंक में नहीं देते। इसलिये बैंक पर्सनल लोन आवेदन में बहुत अधिक सावधानी रखता है। वहीं निम्न और मध्य वर्गीय आय वालों को सबसे अधिक जरूरत पर्सनल लोन की ही पड़ती है। इसलिये यहां उच्च क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन में आपके लिये संजीवनी का काम करेगा। 750 और उससे अधिक का स्कोर होने पर ऋणदाता आपने आवेदन पर जल्दी और सकारात्मक फैसला लेगा।

>>> कम ब्याज पर लोन मिल जाता है

>>> Benifits of high cibil score

प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर

आपको पैसों की जरूरत पड़े और एक फोन या मैसेज पर लोन मिल जाए, तो क्या बात है। लोन समय पर चुकाने वालों, क्रेडिट कार्ड बिल समय पर भरने वालों के साथ यह संयोग अक्सर होता है। यदि आपका वित्तीय व्यवहार जिम्मेदारी से भरा है और आपका सिबिल स्कोर हाई है तो बैंक एवं वित्तीय संस्थाएं आपको प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर्स का लाभ देंगी। आसान शब्दों में आपको लोन की प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा, कुछ घंटों और कई सेवाओं में कुछ मिनटों में पैसा आपके खाते में होगा।

>>> सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

कम ब्याज पर लोन

उच्च सिबिल स्कोर लोन लेन वाले वित्तीय क्षमता को दर्शाता है। वहीं दूसरी तरफ बैंक के जोखिम को कम करता है। यह हम सभी जानते हैं की जिस लोन में जोखिम जितना अधिक होता है, उसमें ब्याज दरें और फीस उतनी अधिक वसूली जाती हैं। इसलिये उच्च सिबिल स्कोर धारकों को बैंक से लोन के लिये विशेष ऑफर मिलते हैं। जिनमें ब्याज दरें और फीस कम और कई बार बहुत कम होती है।

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? 

डिजिटल युग में सिबिल स्कोर चैक करना एक बेहद आसान प्रक्रिया है. लगभग वैसे ही ठीक वैसे जैसे एक नई सिम के लिये आवेदन देना। सिबिल, आपको हर साल एक नि:शुल्क क्रेडिट स्कोर चेक की अनुमति देता है, जबकि अन्य सभी समयों के लिए आपसे शुल्क लिया जाता है।

>>> 03 for Designers

ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके

अनुमानित सिबिल स्कोर की सेवा दर्जनों वेबसाईट पर साल भर निशुल्क उपलब्ध है। जहां आप कुछ जानकारी भर कर रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको विस्तृत सिबिल रिपोर्ट चाहिये तो आप सिबिल की आधिकृत वेबसाईट या सिबिल ब्यूरो द्वारा अधिकृत संस्था को निश्चित फीस चुका कर हासिल कर सकते हैं।

ध्यान रहे,

– यदि आप सिबिल की अधिकृत वेबसाईट के अलावा कहीं और से सिबिल स्कोर प्राप्त कर रहे हैं तो पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें की वो वेबसाईट, संस्था या एजेन्ट सही है या नहीं।  – बार बार स्कोर सिबिल स्कोर को चैक करना: अलग अलग संस्थाओं द्वारा आपका सिबिल स्कोर निकलना भी आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।