मुख्य मंत्री उद्यम क्रांति योजना, जनवरी 2022 में मध्य प्रदेश प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई, महत्वकांक्षी योजना है। योजना का उद्देश्य युवाओं को बिना गैरंटी के लोन उपलब्ध कराना है।
मुख्य मंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रमुख बिन्दू
– योजना का लाभ केवल नए उद्योग के लिए मिलेगा।– योजना मे सभी जाती वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं – नियम सभी वर्गों के आवेदक के लिए समान होंगे।
योजना की पात्रता
· आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।· मध्य प्रदेश का मूलनिवासी हो। · शैक्षणिक योग्यता 8वी कक्षा होनी चाहिए।· परिवार की वार्षिक आए 12 लाख रुपया या इसे कम होगी।
मुख्य मंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ
– योजना के अंतर्गत 3% ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा।– युवाओं को 01 से लेकर 50 लाख एवं रूपय तक मुहैया कराया जाएगा।
मुख्य मंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए कहा आवेदन करें
इस वैबसाइट पर https://msme.mponline.gov.inया अपने नजदीकी जिला उद्योग केंद्र से संपर्क करें
मुख्य मंत्री उद्यम क्रांति योजना की विस्तरत जानकारी। मध्य प्रदेश की अन्य रोजगार योजनाओ के लिए आप नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़ सकते है ...