Bank News: केनरा बैंक ने महंगा किया लोन, कई दूसरे बैंक भी बढ़ा सकते है ब्याज

Bank News, Canera Bank: सस्ते होम लोन का सपना देख रहे लोगों के लिये एक बुरी खबर है. केनरा बैंक ने सभी अवधि के होम लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. माना जा रहा है यूनियन के बाद कई अन्य प्रमुख बैंक में ब्याज दरों में व्यापक बदलाव करेंगे.

केनरा बैंक ने लोन की दरों में 15 से 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक ने टेन्योर-लिंक्ड मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है और ये दरें 7 जनवरी 2023 से लागू होंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने लोन को महंगा कर दिया है। MCLR बढ़ने से आपके होम, कार, पर्सनल लोन की EMI बढ़ जाएगी।

केनरा बैंक का MCLR

ओवरनाइट से 1 महीने की MCLR अब 7.50%, 3 महीने की MCLR 7.85%, छह महीने की MCLR 8.20% और 1 साल की MCLR 8.35% होगी। ये नई दरें सभी नए लोन, एडवांस लोन, पुराने लोन पर लागू होंगी। मौजूदा लोन ग्राहक अपने लोन को MCLR बेस्ड केटेगरी में शिफ्ट कर सकते हैं। 7 जनवरी 2023 से केनरा बैंक का बेस रेट 8.95 फीसदी, BPLR की दर 14.45 फीसदी होगी। शॉर्ट टर्म रेपो लिंक्ड स्कीम लेंडिंग रेट 6.25 फीसदी हो गई है।

केनरा बैंक ने बढ़ाई लोन पर दरें। केनरा बैंक ने बढ़ाई लोन पर दरें।

बैंक होम लोन पर किसका कितना ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सालाना 8.55 प्रतिशत ब्याज और 0.35 प्रतिशत की प्रोसेसिंग फीस के साथ होम लोन दे रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) 7.50% सालाना ब्याज पर होम लोन दे रहा है। वह इस पर 0.50% की प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करता है। सिटी बैंक (Citi Bank) सालाना 6.65% के ब्याज पर होम लोन दे रहा है। साथ ही 10,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी होम लोन के साथ लेता है।