Kredit Bee App se loan kaise len

kya kredit Bee app safe hai। KreditBee App se loan kaise len। क्रेडिट बी एप से लोन कैसे लें। kredit bee ap मे कितने तक का लोन मिल जाएगा। यह सवाल आज हर आयू वर्ग के लोगों के बीच सुनने को मिलता है। इन्ही सवालों के सटीक जवाब आपको यहां मिलेंगे। kredit bee एप भारत की सबसे प्रतिष्ठित लोन एप में से एक मानी जाती है। जिसकी लोकप्रीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की गूगल प्ले स्टोर में इसके 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड और 9 लाख से अधिक रिव्यू हैं।

यदि आपकी सिबिल ठीक ठाक है तो आपको यहां आसानी से 25 हजार प्लस का लोन पहली ही बार में मिल जाएगा। वहीं यदि आपकी सिबिल खराब है, लेकिन आपके बैंक खाते में सामान्य लेनदेन हो रहा है। तो आपको 5 हजार रुपये तक का लोन आसानी से यहां मिल जाएगा। जैसे जैसे आप लोन चुकाते जाएंगे, वैसे वैसे आपकी लोन लिमिट बढ़ती जाएगी। यहां सैलरीड के लिये 3 लाख और अन्य के लिये 1.5 लाख तक का लोन उपलब्ध है। यदि आपका वित्तीय व्यवहार इस एप के साथ सही रहता है, तो यह एप आपकी सबसे बड़ी साथी साबित होगी।

Interest Rates1.02% per month, 29.95% Per Annum
Tenure62 days to 24 months
Loan AmountRs. 1,000 to Rs. 3 Lakhs

Kredit Bee app kya hai

क्रेडिट-बी एप एक फास्ट पर्सनल लोन प्लेटफार्म है। जहां 03 लाख रुपये तक के लोन के लिये आवेदन किया जा सकता है। यहां डाक्यूमेंट बहुत कम लगते हैं। रजिस्टिे्रशन से लेकर लोन वितरण तक की प्रक्रिया आमतौर से 15 से 45 मिनट के अन्दर पूरी हो जाती है। क्रेडिट बी एप में लोन आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान और तेज है। लोन स्वीकृत होते ही पैसा आवेदक के बैंक खाते में ट्रांस्फर हो जाता है।

Kredit bee app ke features kya hain

  • 45 मिनट के अंदर पैसा खाते मे आ जाता है
  • अधिक लोन राशि उपलब्ध
  • किसी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं
  • कम से कम दस्तावेज़ की आवश्यकता
  • हाईटेक App सभी एंड्राइड पर आसानी से काम करती है
  • हर बार लोन आवेदन के लिये डाक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं.
  • रीपेयमेंट के लिये कई तरह के विकल्प उपलब्ध
  • जीरो सिबिल स्कोर वाले भी आवेदन कर सकते हैं

Kredit Bee app me kitne prakar ke loan uplabhd hain

Flexi Personal Loan

  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन, जिसे कोई भी भारतीय नागरिक जो 21 वर्ष से अधिक आयू का है, आवेदन दे सकता है। इसमें 1000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का लोन बेहद आसान शर्तो के तुरंत उपलब्ध होता है।
  • Tenure: 2 months (minimum 62 days) to 6 months
  • Loan Amount: 1,000 – 50,000
  • Interest Rate: 18.00% – 29.95% p.a.
  • Minimum Salary requirement: 10,000 per month (net)

Personal Loan for Salaried

  • सैलरीड Professionals के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसमें आपको 10 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
  • Tenure: 3 to 15 months
  • Loan Amount: Rs. 10,000 to Rs. 3 Lakhs
  • Interest Rate: 15.00% – 29.95% p.a.
  • Minimum Salary requirement: 10,000 per month

kreedit Bee app loan ke lie eligibility kya hai

Nationalityभारतीय नागरिक हो
Age21 साल से अधिक
Minimum Income10,000 रूपय प्रति माह
Other आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हो। बैंक खाता हो। पैन कार्ड हो।

KreditBee app loan ke lie documents

  • PAN Card
  • Address Proof: Voter ID Card, Aadhaar Card, Passport
  • Bank statement या Salary slips

Kredit Bee app me loan ke lie kaise apply karen

follow these simple steps

Download KreditBee App.

Facebook या gmail account के माध्यम से sign up करें

अपनी आधार कार्ड डीटेल, पेन कार्ड, मंथली इंकम, आयू, पिनकोड आदि भरें और अपनी पात्रता चैक करें

अपनी केवाईसी document सबमिट करें

रोजगार की जानकारी भरें

सैलरी स्लिप या सैलरी अकाउंट स्टेटमेंट अपलोड करें। या

अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट अपलोड करें।

आपका दस्तावेजो का वेरीफिकेशन होगा। सबकुछ सही होने पर 15 से 45 मिनट में पैसा आपके खाते में जमा हो जाएगा।

Kredit bee app me kitna interest lagta hai

ParticularsInterest Rates (p.a.)
Flexi Personal Loan18.00% – 29.95%
Personal Loan for Salaried15.00% – 29.95%
Online Personal Loan/E-Voucher LoanUp to 24.00%

Kredit bee app me fees aur charges

ParticularsRates
Processing fees*Flexi Personal Loan: Rs. 85 to Rs. 1,250Personal Loan for Salaried (for loan amount from Rs. 10,000 to Rs. 2 Lakhs): Rs. 500 to up to 6% of loan amount
Late Payment ChargesFlexi Personal Loan:
For a 2 month loan of Rs. 1,000 to Rs. 10,000: One time overdue charge of Rs. 10 to Rs. 200
Per day penalty charge: Rs. 5 to Rs. 75 for every overdue instalment
Personal Loan for Salaried:
For a 15 month loan (loan amount of Rs. 10,000 to Rs. 3 Lakhs): One time overdue charge of Rs. 500
Per day penalty charge: 0.15% of principal amount for every overdue instalment
*charges are indicative and may change based on an individual’s profile

Kreditbee App Customer care and contact

BusinessKreditbee
Phone Number080 – 44292200
Official Mail IDhelp@kreditbee.in
Web Addresshttps://www.kreditbee.in/
Head OfficeKreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre,
opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout,
Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

KreditBee

Best for salaried professionals

  • 15 मिनट मे पैसा आपके खाते मे
  • 1 करोड़ से अधिक App download
  • 9 लाख से अधिक App Review

Pros and cons of KreditBee app

Pros

  • पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
  • 3 लाख रूपय तक लोन राशि
  • कोई छिपा हुआ चार्ज या फीस नहीं

Cons

  • खराब सिबिल स्कोर पर लोन मिलना मुश्किल
  • लेट फीस और चार्ज अधिक

Frequently asked question

kreditBee में facebook या gmail के अलावा किसी अन्य अकाउण्ट से साईन अप कर सकते हैं?

नहीं, आपको kreedit Bee में साईन अप के लिये facebook या gmail अकाउण्ट की आवश्यकता होगी.

kreditBee में एक साथ एक से अधिक लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, जब तक एक लोन क्लियर नहीं हो जाता. आप दूसरे लोन के लिये आवेदन नहीं दे सकते.

kreditBee लोन डिफाल्ट होने पर क्या होगा?

आपको अत्याधिक पैनाल्टी एवं जार्ज लगेगा. credit score खराब होगा. भविष्य में लोन मिलना मुश्किल होगा. वहीं अपनी लोन राशी की वसूली के लिये आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की स्वतंत्रता होगी.

क्या kreditBee रजिस्टर्ड है?

KreditBee का KrazyBee Services Private Limited के साथ tie up है। जो NBFC से मान्यता प्राप्त है।

Disclaimer

किसी भी तरह का निर्णय अपने विवेक एवं पूर्ण रिसर्च के बाद लें। लोन संबंधि भी कोई निर्णय आपका अपना होगा हमारी जवाब देही नहीं है। हमारे द्वारा पूरी सावधानी एवं रिसर्च के बाद जानकारी जुटाई गई है। फिर भी कोई त्रुटि होने पर हमे अवगत कराए।