Business News: नो‎किया ने 60 साल बाद बदला अपना लोगो

मुंबई (ईएमएस)। स्मार्टफोन की दुनिया की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक नोकिया ने बीते 60 सालों में पहली बार अपने लोगो में बदलाव ‎किया है। बताया जा रहा है ‎कि बाजार में यह मोबाइल कंपनी कमबैक की तैयारी कर रही है। नए लोगो के बारे में बताते हुए कंपनी के सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के एक दिन पहले एक साक्षात्कार में कहा कि यह स्मार्टफोन से कंपनी के जुड़ाव को दिखाता था लेकिन वर्तमान में कंपनी का कारोबार बदल गया और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

लोगों में अभी नोकिया की छवि एक सफल मोबाइल ब्रांड की हैं लेकिन नोकिया वह नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एक नया ब्रांड जो नेटवर्क और औद्योगिक डिजिटलीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो विरासत मोबाइल फोन से बिल्कुल अलग है। गौरतलब है ‎कि नोकिया के नए लोगो में पांच अलग-अलग तरह के डिजाइन हैं जो मिलकर नो‎किया शब्द को बना रहे हैं। पहले इस लोगो में सिर्फ एक रंग का इस्तेमाल होता था।