New Millionaires। युद्ध, महंगाई और महामारी से प्रभावित दुनिया में जहां अरबपतियों की संख्य घट रही,वहीं भारत में इनकी संख्या बढ़ रही है। 2023 में भारत ने 16 नए अरबपति पैदा किए। दुनिया में इस दौरान अरबपतियों की संख्या में 8 फीसदी की गिरावट आई है। हुरून रिच लिस्ट 2023 में शामिल भारत के 16 नए चेहरों में रेखा झुनझुनवाला टॉप पर हैं।
हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में भारत नए अरबपति पैदा करने के मामले में 3 स्थान पर रहा है। इस दौरान दुनियाभर में कुल 176 अरबपति पैदा हुए। ये भी 18 देशों के 99 शहरों से ताल्लुक रखते हैं। इसमें भारत के भी 16 अरबपति शामिल हैं। स्टॉक मार्केट टाइकून रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला इस लिस्ट में टॉप पर हैं। यानी नए शामिल हुए अरबपतियों की लिस्ट में उनकी संपत्ति सबसे ज्यादा है। झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का वॉरेन बफे कहा जाता है।
भारतीय अरबपतियों की पूंजी बीते 5 वर्षों में काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस दौरान भारत के सभी अरबपतियों ने मिलकर 360 अरब डॉलर यानी करीब 30 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। हुरून की रिपोर्ट दावा करती है कि यह हांगकांग की सकल घरेलू आय जितनी राशि है। रिपोर्ट बताती है कि बीते 5 साल में देसी कारोबारी यानी स्थानीय अरबपतियों की संख्या इमिग्रेंट से ज्यादा बढ़ी है। इसका मतलब हुआ कि छोटे-छोटे शहरों से नए-नए आइडियाज और स्टार्टअप्स बिजनेस के क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे और अरबों की कंपनियां पैदा हो रही हैं।