Business News: इसरो की कामयाबी पर गदगद हुआ उद्योगपति Anand Mahindra दिल

Business News। भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने अपने सबसे वजनी रॉकेट से एकसाथ 36 इंटरनेट सैटलाइट को उनकी कक्षा में भेजकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 643 टन वजनी एलवीएम-3 रॉकेट ने ब्रिटिश कंपनी वनवेब के इन सैटलाइट्स को 450 किलोमीटर ऊंची इनकी ऑर्बिट में सफलता के साथ छोड़ा। इसरो की सफलता पर देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके कुछ ऐसा कह दिया जो अब वायरल हो रहा है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, वाह! ये एक बड़ा रॉकेट है… जो मेरे दिल को अपने साथ आसमान की ओर लेकर जाता है। अंतरिक्ष केंद्र से एलवीएम 3-एम3/वनबेवइंडिया -2 मिशन लांच करने के लिए इसरो को एक बार फिर बधाई।
इस लांच के साथ वनवेब का पृथ्वी की निचली कक्षा (लो अर्थ ऑर्बिट) में 618 सैटलाइट का समूह बनाने का टारगेट पूरा हो गया। इससे दुनिया के कोने-कोने तक अंतरिक्ष से ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने का रास्ता साफ हो गया है। वनवेब ने 18 लांच से ये सैटलाइट लो अर्थ ऑर्बिट में पहुंचाए हैं। वनवेब कंपनी ने कहा कि उन्हें सभी सैटलाइट से सिग्नल मिलने लगे हैं।

ब्रिटिश कंपनी वनवेब का कहना है कि इस साल के आखिर तक अंतरिक्ष से ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं भारत सहित दुनियाभर में शुरू हो चुकी होंगी। फिलहाल वनवेब 50 डिग्री उत्तरी अक्षांश से ऊपर स्थित देशों अलास्का, कनाडा, ग्रीनलैंड, ब्रिटेन और उत्तरी यूरोप में अंतरिक्ष से इंटरनेट मुहैया करा रहा है। भारत में इसकी सेवाओं के लिए अभी नियामकीय मंजूरी पाना बाकी है।