Defense Shares: विगत दिनों एक आतंकवादी हमले में सेना ने ड्रोन से ग्रेनेड बरसाए और आतंकवादियों का खात्मा कर दिया। मार्डन वारफेयर में ड्रोन एक अहम जरूर बन चुका है। देश के रक्षा क्षेत्र में ड्रोन की भारी मांग है। सेना लगातार अलग अलगत तरह के ड्रोन खरीद रही है। ऐसे में ड्रोन बनाने वाली कंपनियों को खूब फायदा और उनके निवेशकों की खूब कमाई हो रही है।
ऐसे में देश की अग्रणी ड्रोन निर्माता कंपनी जेन टेव्नâालॉजी को भी खूब फायदा हो रहा है। इसके शेयर भी खूब कमाई कर रहे हैं। आंकड़ों में देखा जाएगा तो जेन टेक्नॉलॉजीज लि. का शेयर 1 साल में निवेशकों को करीब 250 फीसदी से ज्यादा की कमाई करा चुका है। वहीं 3 साल में 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। आइये जानते हैं जेन टेक्नॉलॉजीज लि. शेयर के बारे में।
जेन टेक्नॉलॉजीज लिमिटेड शेयर प्राईस…..
जेन टेक्नॉलॉजीज लि. का शेयर इस वक्त 734 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं आज इस शेयर का न्यूनतम स्तर 734.00 रुपये ही है और अधिकतम का स्तर 789.30 रुपये का है। वहीं अगर देखा जाए तो जेन टेक्नॉलॉजीज लि. के शेयर का एक साल का न्यूनतम स्तर 175.15 रुपये रहा है और अधिकतम का स्तर 911.40 रुपये का रहा है।
जेन टेक्नॉलॉजीज लिमिटेड शेयर रिटर्न
जहां तक रिटर्न की बात है तो जेन टेक्नॉलॉजीज लि. के शेयर ने 3 माह में 86.65 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस शेयर ने इस साल एक जनवरी से लेकर अभी तक 315.20 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। वहीं इस शेयर ने एक साल में 264.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं तीन साल में जेन टेक्नॉलॉजीज लि. के शेयर ने 836.35 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नोट: यहां पर शेयर के पिछले रिटर्न की जानकारी दी जा रही है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।