वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से शेयर बाजार में बीते सप्ताह भर गिरावट का रुख रहा। लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार में अवकाश रहा, जिससे बीते सप्ताह पांच कारोबारी दिनों में से सप्ताह में केवल चार दिन शेयर बाजार में कारोबार हुआ।
शेयर बाजार के बीते चार कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 163.08 अंक टूटकर 67,675.55 पर खुला और 241.79 अंकों की गिरावट के साथ 67,596.84 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 33.00 अंक कमजोर होकर 20,159.35 पर खुला और 59.05 अंक कमजोर होकर 20,133.30 के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स 585 अंक की गिरावट के साथ 67,011 के स्तर पर खुला और 800 अंक टूटकर 67,000 पर बंद हुआ। निफ्टी 162 अंक की गिरावट के साथ 19,970 के स्तर पर खुला और 231.90 अंक टूटकर 19,901.40 के स्तर पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स की शुरुआत 192.17 अंक की गिरावट की साथ 66,608.67 पर खुला और 570.60 अंक की टूटकर 66,230.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 19,840.55 पर खुला और 159.05 अंक की गिरावट क साथ 19,742.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 140 अंक बढ़कर 66,370 पर खुला और 221.09 अंक फिसलकर 66,009.15 पर बंद हुआ।
निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 19,786 पर खुला और 68.10 अंक टूटकर 19,674.25 के स्तर पर बंद हुआ।