Akasa Air: स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की विमानन कंपनी आकासा एयर आकाश में अपने पंख पसारने की तैयारी में जुटी है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अकासा एयरलाइंस अपने बेड़े में मार्च २०२४ तक बड़े पैमाने पर विस्तार करने वाली है. एयरलाइंस के विस्तार के बाद कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3000 हो जाएगी. इसमें 100 पायलट और क्रू मेंमबर्स भी शामिल हैं.
आकासा एयर ने अपने लांच के महज ७ महीने के अंदर ही कुल घरेलू market का ३ फीसद से अधिक हिस्सा प्राप्त कर लिया है। वहीं अब कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करने वाली है. अब यह उड़ाने किन देशों के लिए शुरू की जाएगी इस पर स्थिति फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन सूत्रों की माने तो साल के अंत तक यह उड़ाने शुरु हो जाएंगी।
कंपनी नए विमानों को देगी ऑर्डर
कंपनी बड़े पैमाने पर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर भी देने वाली है. फिलहाल एयरलाइंस ने यह साफ नहीं किया है वह कितने एयरक्राफ्ट का आर्डर देने वाली है मगर यह तीन डिजिट का आर्डर होगा. कंपनी पहले ही 72 बोइंग 737 मैक्स प्लेन का आर्डर दे चुकी है जिसमें से 19 एयरक्राफ्ट ऑपरेशन में भी आ चुके हैं. वहीं नये वित्त वर्ष यानी FY 2023-24 में एयरलाइंस के बेड़े में 28 प्लेन और जुड़ जाएंगे. फिलहाल अकासा एयर कुल 110 फ्लाइट्स का ऑपरेशन हर दिन करती है जिसे इस गर्मियों के सीजन तक बढ़ाकर 150 प्लाइट्स तक करने का प्लान है.
हाइरिंग प्रोसेस पर सीईओ ने यह कहा
विनय दुबे (Akasa Air CEO Vinay Dubey) ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा भर्ती करने के लिए हमें ट्रेनिंग पर भी विशेष ध्यान देना होगा. इसके साथ ही नये कर्मचारियों की भर्ती नये एयरलाइंस की डिलीवरी डेट पर भी निर्भर करेगी. उन्होंने कहा कि हम अकासा एयर के लिए किसी तरह का नया मार्केट गोल नहीं सेट कर रहे हैं और न ही हमें भारत की सबसे बड़े एयरलाइन बनना है. हम केवल अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को खुश रखना चाहते हैं. वहीं इंटरनेशनल ऑपरेशन पर सीईओ विनय दुबे ने कहा कि फिलहाल नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ रूट्स और ट्रैफिक रूल्स को लेकर बातचीत हो रही है. इसके बाद ही हम एयरलाइंस के डेस्टिनेशन को तय कर पाएंगे.