HAL Share Update: चंद्रयान ३ की सफल उड़ान में अहम योगदान देने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयर आसमान छू रहे हैं। निवेशक इस कंपनी पर भरोसा जता रहे हैं। कंपनी सफलता के नये आयाम छू रही है। जिसका फायदा कंपनी के निवेशकों को भी हो रहा है। अब एक और बड़ी खबर एचएएल की तरफ से आ रही है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड शेयर 29 सितंबर 2023 को स्प्लिट होने वाला है। एचएएल ने 20 रु फेस वैल्यू वाले मौजूदा एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 5 रु फेस वैल्यू वाले दो फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने की ऐलान की है।
जून 2023 में एचएएल के बोर्ड की हुई मीटिंग में इसकी मंजूरी मिली थी। गौरतलब है कि इसके साथ ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर ने इससे पहले 24 अगस्त, 2023 को 10 रु के प्रत्येक इक्विटी शेयर (150 फीसदी) के लिए 15 रु के एक्स-डिविडेंड पर कारोबार किया था। इसकी भी मंजूरी कंपनी ने जून 2023 में एचएएल के बोर्ड की हुई मीटिंग में इसकी मंजूरी मिली थी। गत दिवस भी एचएएल का शेयर बीएसई पर 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 3984.60 के स्तर पर बंद हुआ। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 4980.00 रु हैं। वहीं, इसका ५२-सप्ताह का निचला स्तर 2240.00 रु प्रति शेयर है।
लगातार हो रहे बड़े सौदे …..
एचएएल को 12 एसयू-39एमकेएल विमानों की खरीद और डोर्नियर विमानों के एवियोनिक्स उन्नयन के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) से मंजूरी मिली। इसके एचएएल ) के शेयरों में 14 सितंबर को करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। डीएसी ने इससे पहले करीब 45 हजार करोड़ रु के ९ कैपिटल एक्विजिशन प्रस्तावों के लिए जरूरी स्वीकृति (एओएन) प्रदान की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 15 सितंबर, 2023 को बैठक आयोजित की गई थी। भारतीय नौसेना के लिए डीएसी ने अगली पीढ़ी के सर्वेक्षण जहाजों की खरीद को भी मंजूरी दे दी, भारतीय वायु सेना के प्रस्तावों के लिए डीएसी ने एओएन को भी मंजूरी दे दी।
देश की प्रमुख रक्षा कंपनी है एचएएल
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एक एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है। इस कंपनी का स्वामित्व भारत सरकार के पास है। कंपनी सैन्य और नागरिक बाजारों के लिए हेलीकॉप्टर, विमान, एवियोनिक्स और संचार उपकरणों का विकास, डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करती है।