Business News: EPFO ने बढ़ाई पीएफ पर ब्याज दर, रिलायंस capital की नीलामी, NDTV में नया सीईओ

Business News: सरकार ने वित्त वर्ष 2022- 2023 के लिए पीएफ की ब्याज दर बढ़ा दी है। ईपीएफओ की ब्याज दर 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी तय की गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की बैठक में इसको सहमति मिली है। मालूम हो कि हर साल मार्च के महीने में सीबीटी की बैठक में ब्याज दरों पर फैसला लिया जाता है। इस बार ये बैठक 27-28 मार्च को हुई थी। श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी पेरोल डेटा से पता चला है कि ईपीएफओ ने जनवरी 2023 में 14.86 लाख ग्राहक जोड़े। वहीं 3.54 लाख मेंबर्स ईपीएफओ से बाहर हुए। पिछले वित्त वर्ष के लिए सरकार ने 40 साल में सबसे कम ब्याज देने का फैसला किया गया था। 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी ब्याज तय किया गया था। इससे पहले ये 8.5 फीसदी मिल रहा था। साल 1977-78 में ब्याज दर 8 फीसदी थी। इसके बाद से हमेशा 8.25 फीसदी से ऊपर ही रही। वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिला था। आप अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक करके ये देख सकते हैं कि आपका ब्याज का पैसा आया है या नहीं। आप इसके लिए या तो ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर 7738299899 नंबर पर ईपीएफओएचओ यूएएन ईएनजी मैसेज भी भेज सकते हैं। 9966044425 भी एक नंबर है, जिसपर मिस्ड कॉल भेजकर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके अलावा, उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट एक्सेस किया जा सकता है।

रिलायंस कैपिटल के लिए दूसरी नीलामी चार अप्रैल को

नई दिल्ली (ईएमएस)। कर्ज में फंसी कंपनी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने समाधान प्रक्रिया के तहत अधिक राशि जुटाने के लिए चार अप्रैल को दूसरे दौर की नीलामी करने का फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने नीलामी के दूसरे दौर की योजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया गया। इस बीच पहले दौर की नीलामी में शामिल हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल ने 9,000 करोड़ रुपए की संशोधित बोली पर टिके रहने के फैसले से सीओसी को अवगत कराया है। नए दौर की नीलामी के लिए कर्जदाताओं ने 9,500 करोड़ रुपए की शुरुआती बोली तय की है जिसमें न्यूनतम नकद राशि 8,000 करोड़ रुपए की होगी।

एनडीटीवी ने सेबी के पूर्व प्रमुख को सीईओ नियुक्त किया

अडाणी समूह की कंपनी एनडीटीवी ‎लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व चेयरमैन उपेंद्र कुमार सिन्हा और वेल्सपन इंडिया ‎लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक दीपाली गोयनका को अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सिन्हा और गोयनका की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। दोनों को 27 मार्च, 2023 से गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति दो साल 26 मार्च, 2025 तक के लिए है।