ई-कारों पर 60,000 रुपये से 4 लाख रुपये तक छूट


नई दिल्ली । ई-कार पर साल के कई कंपनियां 31 दिसंबर तक 60,000 रुपये से 4 लाख रुपये तक छूट दे रही है। हालांकि पिछले साल के अंत में भी कंपनियों ने ई-वाहनों पर छूट दी थी मगर उस समय अधिक से अधिक 2-2.5 लाख रुपये की ही रियायत थी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम), ह्युंडै मोटर इंडिया, एमजी मोटर और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा छूट दे रही हैं।वाहन डीलरों के संगठन फाडा में चेयरमैन (रिसर्च एवं एकेडमी) विंकेश गुलाटी ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहनों पर कंपनियां और डीलर इस समय बहुत भारी छूट दे रहे हैं। इसीलिए हो सकता है कि लोग पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के बजाय ई-वी खरीदना ही पसंद करें। महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी को ही देख लीजिए। कीमत काफी कम होने के कारण महिंद्रा एक्सयूवी 300 खरीदने जा रहे कई लोग ईवी की तरफ मुड़ सकते हैं।’ डीलरों का कहना है कि महिंद्रा और ह्युंडै की बैटरी वाली गाड़ियों पर छूट ज्यादा है और कुछ मॉडलों पर तो 4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

ह्युंडै कोना पर इस महीने 3 लाख रुपये की छूट तो पहले ही मिल रही थी। एक डीलर ने बताया कि छूट और बढ़ा दी गई है। उसने कहा, ‘ह्युंडै की गाड़ी सड़क पर करीब 25.13 लाख रुपये की पड़ती है और हम कंपनी तथा डीलर की तरफ से छूट जोड़कर कुल 4 लाख रुपये कम कर रहे हैं।’ ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने इसी महीने कहा था कि रिटेल बिक्री के लिहाज से दिसंबर सबसे बढ़िया महीनों में शुमार रहता है। टाटा मोटर्स के कुछ डीलर भी नेक्सॉन, टियागो और टिगॉर के इलेक्ट्रिक मॉडलों पर इस महीने तगड़ी छूट दे रहे हैं। नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाला ईवी है। उसका नया मॉडल आ गया है और पुराना मॉडल बनना बंद हो गया। मगर डीलरों के पास पुराना स्टॉक पड़ा है, इसलिए उस मॉडल पर 2.7 लाख रुपये तक छूट दी जा रही है।
मुंबई और लुधियाना में टाटा मोटर्स के डीलरों ने बताया कि इस छूट में एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। टियागो ईवी पर 1 लाख रुपये और टियागो ईवी पर 75,000 से 80,000 रुपये तक छूट मिल रही है। एमऐंडएम के डीलर एक्सयूवी 400 पर 3.5 लाख से 4 लाख रुपये तक छूट दे रहे हैं। एक डीलर ने बताया कि छूट का ऐलान करने के बाद उन्हें इस इलेक्ट्रिक कार के अच्छे खासे ऑर्डर मिल रहे हैं। डीलरों ने बताया कि महिंद्रा भी 2024 में एक्सयूवी 400 का नया संस्करण लाने की सोच रही है। इसीलिए पुराने मॉडल पर ज्यादा छूट दी जा रही है।

Leave a Comment