Gold Price Wednesday: सोने के भाव में आज मामूली तेजी

Gold Silver Price Today 22nd February 2023: आज हफ्ते के दूसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में मामूली तेजी देखने को मिली। 10 ग्राम सोने का भाव 56,500 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 72 रुपये चढ़कर 56,456 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल 10 ग्राम सोने का भाव 56,384 रुपये पर बंद हुआ। चांदी के भाव में आज मामूली बढ़त रही। सिल्वर का रेट 80 रुपये चढ़कर 65,850 रुपये पर आ गया है। गोल्ड 56,500 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 66 रुपये की बढ़त के साथ 51,714 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।

सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल मंगलवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 22 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 56456 56384 72
Gold 995 (23 कैरेट) 56230 56158 72
Gold 916 (22 कैरेट) 51714 51648 66
Gold 750 (18 कैरेट) 42342 42288 54
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33027 32985 42
Silver 999 65850 Rs/Kg 65770 Rs/Kg 80 Rs/Kg

Expected Gold Rate

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड हाल में 59,000 रुपये के करीब आ गया था लेकिन हाल फिलहाल में इसमें करेक्शन आया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

Leave a Comment