होंडा ने तैयार किया एक खास ई-स्कूटर

 ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी होंडा ने बढ़ते ट्रैफिक, पॉल्यूशन और पार्किंग की समस्या का सॉल्यूशन निकाल दिया है। होंडा ने इसके लिए एक खास स्कूटर तैयार किया है। ये काफी छोटा है और सिटी ड्राइव के लिए एक परफेक्ट व्हीकल है। लास्ट माइल मोबिलिटी सॉल्यूशन के तहत तैयार किए गए इस स्कूटर का नाम मोटो कॉम्पैक्टो रखा गया है। इस स्कूटर की खास बात ये है कि इसको एक सूटेकेस की तरह से पैक कर ले जाया जा सकता है। ये किसी भी कार के बूट में आसानी से रखा जा सकता है। वहीं इसको खास बनाने के लिए होंडा ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज भी किया है। आइये जानते हैं इस छुटकू स्कूटर की क्या खासियत हैं। इस स्कूटर को खरीदने वाले व्यक्ति को सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इसकी टॉप स्पीड कम होने के चलते और ये एक इलेक्ट्रिक बाइसिकिल कैटेगरी में आने के कारण न रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी और न ही लाइसेंस की। अब इसकी दूसरी बड़ी खासियत ये है कि इस स्कूटर को आसानी से फोल्ड कर सकते हैं।

इसको कुछ ऐसा डिजाइन किया गया है कि ये फोल्ड होने के बाद अटैची की तरह बन जाएगा और इसको आसानी से उठाया जा सकता है। इसमें साइड स्टैंड, फुटरेस्ट, हैंडलबार और सिंगल सीट मिलती है जो जरूरत पड़ने पर फोल्ड हो जाती है। स्‍कूटर में कंपनी ने 490 वॉट का बैटरी पैक दिया है। ये स्‍कूटर 24 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। वहीं ये एक बार चार्ज करने के बाद करीब 20 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 घंटे तक का समय लगता है। इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का वेट भी काफी कम है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसको आसानी से उठा कर कहीं भी ले जाया जा सके।

स्कूटर का कुल वजन केवल 19 किलो है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसको लॉन्च कब किया जाएगा और इसकी कीमत कितनी होगी। बता दें कि बढ़ते ट्रैफिक, पॉल्यूशन और पार्किंग की समस्या से हम सभी कभी न कभी जूझते हैं। फिर चाहे कार हो, बाइक या स्कूटर इन तीन समस्याओं का सामना तो सभी को करना ही पड़ता है। इन समस्याओं से निपटने की तैयारी अब ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां भी कर रही है।