आइफोन 15 की भारत में बिक्री आज से शुरू

भारत में आइफोन 15 की बिक्री आज से शुरू हो गई है। फोन खरीदने वालों की ऐपल स्टोर्स पर सुबह 4 बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। ग्राहकों की दीवानगी के कारण ही ऐपल आज दुनिया के सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी है। कंपनी का एक शेयर करीब 174 डॉलर यानी 14424 रुपये का है। इस शेयर प्राइस पर कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2.72 लाख करोड़ डॉलर है।

आईफोन के प्रोडक्ट्स अपनी ऊंची कीमतों के लिए जाने जाते हैं।कंपनी अपने उत्पादों को प्रीमियम प्रोडक्ट्स की ही तरह प्रोजेक्ट भी करती है। यही कारण है ऐपल भले ही बहुत आमूल-चूल बदलाव के साथ नया आईफोन लॉन्च कर दे लोग उसे भी लाखों रुपये देकर खरीदने को तैयार रहते हैं।

ऐपल के प्रोडक्ट्स एक स्टेटस सिंबल की तरह देखे जाते हैं। इसलिए लोग ये ध्यान नहीं देते कि उस प्रोडक्ट की कीमत कितनी है। ऐपल इसी वजह से आईफोन पर जबरदस्त मुनाफा बनाती है। आइए जानते हैं कि ऐपल एक आईफोन को बनाने में आमतौर पर कितना खर्च करती है और फिर उसे कितने में बेचती है। एनबीसी ने आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत और उसकी लागत की तुलना करते हुए एक वीडियो बनाया था। उसमें बताया गया था कि आईफोन 11 प्रो मैक्स को बनाने में कितनी लागत आई और उसे रिटेल में कितने में बेचा गया।

वीडियो के मुताबिक, इस फोन का डिस्पले 66.50 डॉलर, बैटरी 10.50 डॉलर, कैमरा 73.50 डॉलर, प्रोसेसर-मॉडम-मेमोरी 159 डॉलर और इसके बाद बचे सेंसर, सपोर्टिंग मैटेरियल और असेंबली कॉस्ट करीब 181 डॉलर में आते हैं। इन सबको मिलाकर आईफोन 11 प्रो मैक्स बनाने में कुल 490.50 डॉलर खर्च हुए। वहीं, इस फोन की रिटेल कीमत तब करीब 1100 डॉलर (1099 डॉलर) थी।ऐपल को 2022 में 394.32 अरब डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था। यह 2021 में प्राप्त 365.81 अरब डॉलर के रेवेन्यू से 7.79 फीसदी अधिक था। 394 अरब डॉलर में से 205 अरब डॉलर का रेवेन्यू ऐपल को आईफोन की सेल से मिला था।