India Forex Reserve: भारतीय विदेशी मुद्रा कोष में आई 2 बिलियन की गिरावट

India Forex Reserve News: भारत के विदेशी मुद्रा कोष में बीते कुछ दिनों से भारी गिरावट देखी जा रही है। 21 अप्रैल 2023 खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार नौ महीने के हाई से गिरकर नीचे आ गया है. आरबीआई ( Reserve Bank Of India) ने जो डाटा किया है उसके मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार इस अवधि में 2.16 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है और ये घटकर 584.25 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. इससे पहले के दो हफ्तों में विदेशी मुद्रा भंडार में 8 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला था.

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक दो हफ्ते पहले विदेशी मुद्रा भंडार नौ महीने के सबसे उच्चतम स्तर 586.4 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा था. लेकिन वहां से कोष में गिरावट आई है और ये घटकर 584.25 बिलियन डॉलर रह गया है. आरबीआई (RBI) के डाटा के मुताबिक विदेशी करेंसी एसेट्स में 2.14 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है और ये बढ़कर  514.48 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. भारत के सोने के रिजर्व में 2.4 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है और ये घटकर 46.15  बिलियन डॉलर पर आ गया है.

साल 2022 की शुरुआत में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 633 बिलियन डॉलर हुआ करता तो अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के उच्चतम  स्तर पर जा पहुंचा था. लेकिन उसके बाद विदेशी निवेशकों के निवेश निकालने के चलते विदेशी मुद्रा भंडार कम होता चला गया जिसके लिए रूस और यूक्रेन युद्ध से पैदा हुआ वैश्विक तनाव भी जिम्मेदार है. कच्चे तेल के दामों में भी तेजी उछाल देखने को मिली थी जिससे आयात महंगा हो गया था. डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी कमजोरी देखने को मिली. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 10 फीसदी तक कमजोर हो गया जिसके बाद आरबीआई को रुपये में गिरावट को थामने के लिए डॉलर बेचना पड़ा जिससे रुपये को गिरने से बचाया जा सके.

28 अप्रैल को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 81.83 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. एक हफ्ते पहले रुपये 82.10 के लेवल पर था.