Loan App Scam: मोबाईल पर एक गलत क्लिक से होंगे बर्बाद, लोन एप स्कैम से रहे सावधान

Loan app scam kya hai लोन एप फ़्रॉड क्या है। loan app fraud kaise hota hai लोन एप फ़्रॉड कैसे होता है। loan app fraud se kaise bache लोन एप फ़्रॉड से कैसे बचें। आज के युग मे इन विषयो पर सभी को जानकारी हासिल होना ज़रूरी है। इस लेख में हम इसी समस्या और इसके समाधान पर चर्चा करेंगे।

कोरोना काल में लाखों लोग बेराजगार और करोड़ों लोग आर्थिक रूप से परेशान हुये। जिसके नतीजे में डिजिटल लोन या एप लोन की मांग में अप्रत्यासित वृध्दि हुई। वहीं दूसरी तरफ सायबर अपराध की दुनिया में एक नई तरह की ठगी का दरवाजा खुला। जिसे लोन एप फ़्रॉड , डिजिटल लोन फ़्रॉड, लोन एप स्कैम  आदि नामों से जाना जा रहा है। एप और ऑनलाईन माध्यम से तत्काल लोन देने के नाम पर भारत में हर दिन सैंकड़ों लोग ठगी का शिकार बन रहे हैं। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है…..

  • मध्यप्रदेश के मुलताई में एक युवक ने ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे साथ 5 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है और यह बात मेरे परिवार को बताने कि मैं हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, इसलिए मैं जो कुछ भी कर रहा हूं पूरे होश में कर रहा हूं। मेरी मौत के पीछे का कारण मेरे साथ ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन कंपनियों का फ्रॉड है। इसके बाद युवक ने खेत में जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया।
  • एक दूसरे मामले में मुंबई की एक 22 साल की युवती ऐप से लोन लेने के बाद वसूली के लिए रिकवरी एजेंट्स का शिकार बनी। युवती की मॉफ्र्ड (morphed) न्यूड तस्वीरें उसकी फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को शेयर कर दीं। युवती ने एक लोन ऐप 5 ५ हजार रुपए का लोन मांगा था, लेकिन उसे 3 हजार रुपए ही मिले थे। लोन लेने के हफ्ते भर के अंदर ही लोन चुकाने के लिए धमकी भरे फोन आने लगे। महिला को 14 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे गए थे। महिला ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई है। ऐसा ही एक मामला, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सामने आया। जहां 2400 रुपए का लोन लेने वाली एक महिला ने भी रिकवरी एजेंट्स द्वारा उसकी मॉफर्ड न्यूड तस्वीरें वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

आज ऐसे एक दो दिन हजारों मामले हैं। जहां लोग फर्जी लोन एप का शिकार हुये हैं। कुछ मामलों में पीड़ित को धमकी देकर लोन राशी का 500 से 1500 गुना तक वसूला गया। कई मामलों में पीड़ित आत्महत्या को मजबूर हुआ। तो ऐसे मामले भी आम हैं जहां फेक लोन एप के एजेन्टों ने कान्टेक्ट लिस्ट हैक करके पीड़ित के परिजनों को धमकाया। (अधिक जानकारी के लिए…)

आज लोन के नाम पर एप के जरिये अपराध में चौकाने वाली वृध्दि हुई है.  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार करीब 1100 ऑनलाईन लोन एप्प देशभर में अलग अलग इंटरनेट प्लेटफार्म पर चल रही हैं। चौकाने वाली बात यह है की इनमें 100 भी ऐसी नहीं हैं जो सभी नियमों को पूरा करती हैं। अधिकांश लोन एप लोगों की मजबूरी और जरूरत का फायदा उठा कर उन्हें अलग अलग तरह से अपना शिकार बना रही हैं। डिजिटल लोन के नाम पर होने वाले फ्राड इस तेजी से बढें हैं, की सरकार इनकी रोकथाम के लिये अलग से कानून बनाने पर विचार कर रही है।

laon app scam savdhani
laon app scam savdhani

लोन एप स्कैम कैसे होता है

आज सबसे आसान तरीका यही है की, अलग अलग माध्यमों से ऐसे लोगों की कान्टेक्ट डिटेल हासिल की जाती है। फिर उन्हें वाट्सअप, एसएमएस या फिर कॉल के जरिये संपर्क किया जाता है। उन्हें आपका लोन पास हो गया है, या अन्य कोई ऑफर जैसी जानकारी दी जाती है। फिर उन्हें किसी लिंक पर क्लिक करने के लिये प्रेरित किया जाता है..

जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, स्वत: ही एक अनवैरीफाइड एप बैकग्राउंड में इंस्टाल हो जाता है।  एप्प खोलते हैं, आपके मोबाईल का डेटा (सेव नम्बर्स, फोटो और कभी कभी आपके मोबाइल में बैंकिंग एप्प का डेटा भी हैक हो जाता है) उस एप के डेटा बेस में चला जाता है। फिर यहां से कई तरह के खेल शुरु होते हैं..

  • आपसे लोन आपके अकाउंट में डिस्बर्स करने के लिये बैंकिंग डिटेल मांगी जाती है। कई बार लोग अपने मोबाईल में आई ओटीपी और एटीएम के पिन तक बता देते हैं।जैसे ही वो ओटीपी में आया कोड या पिन बताते हैं, उनके अकाउंट में पैसा जमा होने के बजाय कट जाता है।
  • दूसरा तरीके में जितना लोन पास होना बताया जाता है, उसका कुछ प्रतिशत सिक्योरिटी डिपाजिट के रूप में जमा करने के लिये कहा जाता है। बहुत से लोग पैसा जमा करा देते हैं और धोखाधड़ी का शिकार बनते हैं।
  • तीसरा जिस एप को आपने इंस्टाल किया है, उसके पास आपके फोन के कान्टेक्ट नम्बर, फोटो आदि पहले पहुंच चुके होते हैं। आपके पास मैसेज आना शुरु होता है की आपने इतना लोन लिया है। यदि आपने जमा नहीं किया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। आपके परिचित लोगों को फोन किया जाएगा। या आपके डेटा का सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा। बहुत से लोग डर पैसे जमा कर देते हैं। लेकिन ऐसे मामलों में खेल, एक बार पैसा जमा करने पर नहीं रुकता, बार बार पैसों की डिमांड अलग अलग माध्यम से होने लगती है।

कई गुना वसूली-   लोन एप फ़्रौड मे बहुत से मामलो मे इंटे्रस्ट रेट आदि नहीं बताया जाता। लोन राशी का एक बड़ा हिस्सा फीस के नाम पर पहले काट लिया जाता है। वहीं लोन लेते समय रीपेमेंट पीरियड जो पहले 2 या तीन महीना बताया जाता है। उसे एक हफ्ते बाद से ही वसूलने का प्रयास शुरु हो जाता है। उदाहरण के लिये आपने 3 हजार रुपये का लोन 30 दिन के नाम पर लिया। 800 से 1600 रुपये तक लोन फीस के नाम पर पहले ही काट लिया गया। अब तीन हजार रुपये के ऊपर 30 से 60 प्रतिशत तक का ब्याज जोड़कर एक सप्ताह के अंदर पैसा जमा करने की मांग शुरु हो गई। पैसा नहीं जमा करने पर लोन रकम डबल होना शुरु हो जाती है। ऐसे भी मामले सामने आये हैं, जहां 5 हजार के लोन के लिये 50 हज़ार से 1 लाख रुपये तक की वसूली की कोशिश की गई। लोन रिकवरी के नाम पर ब्लैकमेलिंग, धमकी आदि अन्य अनैतिक तरीके अपनाए जाते हैं।

निजी डेटा का गलत इस्तेमाल: कम इंटे्रस्ट पर बिना सिविल स्कोर और गैरंटी पर मनचाहा लोन देने का ऑफर दिया जाता है। लालच में आकर लोग एप डाउनलोड कर लेते हैं। अपना पैनकार्ड, आधारकार्ड, अपनी फोटो, पासबुक आदि सारी डाक्यूमेंट एप में अपलोड कर ली। जिसके बाद आपका लोन रिजेक्ट बता दिया गया। आपके डेटा को गलत हाथों में बेच दिया गया। आपका डेटा आपराधिक गतिविधियो आदि मे इस्तेमाल होने का खतरा होता है।

loan app scam se kaise bache
loan app scam se kaise bache

लोन एप स्कैम से कैसे बचें…

जितनी असानी लोग इस तरह के स्कैम का शिकार बन रहे हैं। उतनी ही आसानी से कुछ नियमों का पालन करके इनसे बचा भी जा सकता है। नीचे दी हुई कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें।

  • गूगल प्ले या किसी वैरीफाईड प्लेटफार्म से ही लोन एप डाउनलोड करें। डायरेक्ट वेबसाईट से या वाट्सअप एसएमएस पर आए किसी लिंक के माध्यम से कभी कोई एप डाउनलोड ना करें।
  • किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले, एप रिव्यू को ध्यान से पढ़े।
  • सबसे जरूरी यह पता करें की एप रेजिस्टर्ड है या नहीं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी से मान्यता प्राप्त है या नहीं।
  • एप की वेबसाईट और आफिस का भी सत्यापन करें। अधिकांश फेक एप के ऑफिस और वैबसाइट नहीं होते।
  • लोन एग्रीमेंट साईन करने से पहले नियम व शर्तें ध्यान से पढ़े।
  • ई वैरीकेशन के जरीये केवायसी करने वाली लोन एप को प्राथमिकता दें। डॉक्यूमेंट की स्कैन अपलोड करवाने वाली एप से बचें।

लोन एप का शिकार बन गये हैं तो क्या करें

ध्यान रहे, आपका डर सायबर अपराधियों की ताकत है। जितना आप डरेंगे, उतना अधिक नुकसान उठाएंगे। यह तथ्य को दिमाग में बैठाईये, जो लोन आपने लिया ही नहीं, जो पैसा आपके खाते में आया नहीं, उसे आपको नहीं चुकाना है। वहीं डर कर ब्लैकमेलर्स की बातें मानकर, आप सिर्फ नई मुसीबत को ही निमंत्रण दे सकते हैं।इसलिये यदि आप जाने अंजाने में किसी तरह की loan App fraud का शिकार हुये हैं। तो सबसे यह तीन काम करें..

  • सबसे पहले उस एप को अनइंस्टॉल करें। फिर मोबाईल को फैक्टरी मोड पर रिसेट करें। ऐसा करने से आपके फोन में जो भी स्पायवेयर, एक्सेस पर्मीशन आदि है सब खत्म हो जाए। जिससे कोई नया डेटा गलत हाथों मे नहीं जागा।
  • अपने सारे पासवर्ड चेंज करें। विशेषकर उन सारी सेवाओं के पासवर्ड जिनके एप का उपयोग आप अपने फोन में करते हैं।
  • सायबर सेल और नजदीकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएं। संबंधित अधिकारी को सभी आवश्यक डीटेल मुहैया कराएं। जिससे मामले की जांच हो सके और धोखेबाज पकड़ में आ सकें।

याद रखें, लोगों का डर ही सायबर अपराधियों की ताकत है। इसलिये डरें नहीं, जागरुक रहें और दूसरों को भी जागरुक करें। किसी भी तरह के लालच, बहकावे, उकसावे में न आएं। यदि हम technology का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करेंगे तो हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सायबर अपराध का शिकार होने से बचा सकते हैं। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर करें. कोई सवाल होन पर आप कमेंट बाक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। वहीं भारत की प्रतिष्ठित लोन एप की जानकारी के लिये इसे पढे।

Frequently Asked Question

लोन एप स्कैम क्या है ?

जब किसी मोबाइल एप के माध्यम से फास्ट लोन देने के झांसा देकर ठगी की जाती है। उसे लोन एप स्कैम कहते हैं।

लोन एप स्कैम से कैसे बचें?

एसएमएम, वाट्सअप आदि सहित किसी भी अनवेरिफाईड सोर्स से आई किसी भी लिंक को क्लिक न करें। प्ले स्टोर से ही एप डाउनलोड करें। एप डाउनलोड करने से पहले एप का रिव्यू जरूर पढ़ें। एप के कार्यालय और एप की वेबसाईट की जांच करें। देखें की रिजर्व बैक, एनबीएफसी से एप रजिस्टर्ड है की नहीं। उसके बाद ही लोन एप इंस्टाल करें और लोन का आवेदन दें।

लोन एप स्कैम में फंस गये तो क्या करें?

यदि आप लोन एप स्कैम में फंस गये हैं, तो सबसे पहले संबधित पुलिस थाने, सायबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराएं. सभी सेवाओं के पासवर्ड और पिन को तुरंत बदलें।