LPG PRICE: वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 92 रुपए की कटौती कर दी गई है। किंतु घरों में उपयोग होने वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सरकार ने मार्च में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में 350 रुपए की बढ़ोतरी की थी और इसमें से अब 92 रुपए कम कर दिए हैं। कमर्शियल गैस सिलिंडर में एलपीजी का वजन 19 किलोग्राम होता है। इस बदलाव के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी 2028 रुपए, कोलकाता में 2132 रुपए, मुंबई में 1980 रुपए और चेन्नई में 2192.50 रुपए हो गई है। वहीं घरेलू गैस की कीमतें पिछले महीने की ही तरह जस की तस बनी हुई हैं।
दिल्ली में घरेलू गैस 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में घरेलू गैस 1118.5 रुपए है। घरेलू गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों की समीक्षा करती हैं। पिछले महीने घरेलू एलपीजी की कीमतों में भी 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 91.5 रुपए तक की कटौती की गई है। यह इस बार की गई कटौती की अधिकतम सीमा है। यह मूल्य कटौती दिल्ली और मुंबई में लागू हुई है। वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 89.50 रुपए और चेन्नई में 75.5 रुपए की कटौती की गई है।