New Suv 2024: साल 2024 में पांच डीजल एसयूवी देगी दस्तक

New Suv 2024: साल 2024 में पांच डीजल एसयूवी भारतीय बाजार में दस्‍तक देगी। हालांकि, भारत में डीजल कारों की बिक्री थोड़ी कम पड़ी है। लेकिन, डीजल एसयूवी की मांग बरकरार है। हुंडई क्रेटा की कुल सेल में डीजल वेरिएंट की भागीदारी 45 फीसदी है तो किया सेल्‍टॉस खरीदने वालों में से 42 फीसदी ने डीजल वर्जन चुना है। डीजल एसयूवी में भारतीय लोगों की गहरी दिलचस्‍पी को देखते हुए ही हुंडई, महिंद्रा, टाटा और एमजी मोटर इंडिया अभी भी डीजल विकल्प पेश कर रही हैं। ये कार निर्माता आने वाले महीनों में भी अपनी कई धांसू डीजल स्‍पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल्‍स को बाजार में उतारेगी।महिंद्रा कुछ ही महिनों में अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफट को बाजार में उतारेगी। डीजल से चलने वाली इस गाड़ी की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका केबिन एक्सयूवी400 ईवी जैसा हो सकता है। इसमें 117एचपी, 1.5-लीटर डीजल इंजन लगा होगा।टाटा मोटर्स भी साल, 2024 के मध्‍य में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी टाटा कर्व लॉन्‍च करेगी।

इस गाड़ी की कीमत 14 से 20 लाख रुपये होगी। 1.5 लीटर डीजल इंजन, 6-स्‍पी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रॉसमिशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, 18-इंच अलॉय व्हील और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स से यह लैस होगी।महिंद्रा थार 5-डोर भी जून, 2024 के आसपास लॉन्‍च हो सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। महिंद्रा थार 5-डोर, जिम्नी को टक्कर देगी। महिंद्रा थार 5-डोर में 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन होगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे।

महिंद्रा थार 5-डोर में 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी दोनों ड्राइवट्रेन के ऑप्शन मिल सकते हैं।हुंडई अलकज़ार फेसलिफ्ट के इस साल के मध्‍य तक बाजार में आने की उम्‍मीद है। इसे डीजल और पेट्रोल, दोनों वेरिएंट में पेश किया जाएगा। गाड़ी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा। इसकी कीमत 17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। अपडेटेड अल्कज़ार में नए ग्रिल, कनेक्टिंग एलईडी डीआरएल और एक अपडेटेड बम्पर के साथ एक री डिजाइंड फ्रंट फेशिया मिलेगा।फेसलिफ्ट के साथ, अल्कज़ार में क्रेटा से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।एमजी ग्‍लोस्‍टर चार साल से भारतीय बाजार में चल रही है। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लोन जा रही है।

साल 2024 केअंत में आने वाली एमजी ग्‍लोस्‍टर फेसलिफ्ट में कई खूबियां होंगी। इसकी कीमत 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा और 2.0 लीटर टर्बो इंजन मिलेगा। यह 8-स्‍पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्‍स के साथ आएगी। बता दें कि भारत में एसयूवी का क्रेज लगातार बढता जा रहा है। यही वजह है हर कंपनी इस सेगमेंट में नए वाहन उतार रही है। आने वाले समय में भी कई धांसू एसयूवी मार्केट में आएंगी।
सुदामा/ईएमएस 08 मार्च 2024

Leave a Comment