Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान को चीनी बैंक ने दिए 70 करोड़ डॉलर, 130 करोड़ डॉलर और मिलने की उम्मीद

Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान को चाइना डेवलपमेंट बैंक (China Development Bank) से 70 करोड़ डॉलर की राशि प्राप्त हुई है, जो कंगाल हो चुके देश के लिए बड़ी राहत की खबर है। आर्थिक सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ बातचीत को अंतिम रूप देने से पहले पाकिस्तान को चीन से 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बहुप्रतीक्षित सहायता राशि मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को चीन से अभी 130 करोड़ डॉलर और मिलने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री इशाक डार ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। वित्त मंत्री इशाक डार ने ट्वीट किया, ‘स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान’ को ‘चाइना डेवलपमेंट बैंक’ से आज 70 करोड़ डॉलर का फंड मिला। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमत्री शहबाज शरीफ ने ‘विशेष मित्र’ के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुरक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का एक सहयोगी देश है, हम सभी सोच रहे थे कि वे IMF समझौते की प्रतीक्षा कर रहे थे। फिर वे अपनी भूमिका निभाएंगे लेकिन उस सहयोगी देश ने कुछ दिन पहले हमें बताया कि ‘हम आपको सीधे तौर पर वित्तीय मदद दे रहे हैं’। इन बातों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।’

चीनी बैंक के इस समर्थन के बाद पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार अब बढ़कर 4 अरब अमेरिकी डॉलर के करीब पहुंच गया है, जो कुछ सप्ताह पहले 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के निम्न स्तर तक गिर गया था।

इस हफ्ते की शुरुआत में डार ने घोषणा की थी कि चाइना डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए 70 करोड़ डॉलर के लोन को मंजूरी दे दी है और औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इससे देश में घटते विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूती मिलेगी।