SUV Market: देश में महिंद्रा एसयूवी700, स्कॉर्पियो और हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी कारों की डिमांड में दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम बजट में बेहद जबरदस्त परफॉरमेंस और डिजाइन के साथ आती है। इस वजह से देश के युवा ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस कार में मिलने वाले फीचर्स और परफॉरमेंस के वजह से लोग इसे नेक्सॉन और एसयूवी300 से भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। देश की यंग जनरेशन को पसंद आ रही ये एसयूवी हुंडई वेन्यू एन-लाइन है जिसमें कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ हटके फीचर्स और परफॉरमेंस दिए हैं। वेन्यू एन-लाइन को अब अडास सेफ्टी फीचर्स का अपडेट भी दे दिया गया है जिससे यह एसयूवी अब एक कम्पलीट पैकेज बन गई है। भारत में हुंडई वेन्यू 12 लाख रुपये से 13.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।
हुंडई वेन्यू एन-लाइन में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120 बीएचपी की पॉवर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ आती है। एन-लाइन वेरिएंट में यह एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको और स्पोर्ट के साथ आती है। वेन्यू के इस स्पोर्टी वेरिएंट में कंपनी ने फीचर्स की कोई कमी नहीं की है। इसमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक डैश कैम, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
बता दें कि देश की जवान पीढ़ी कारों की सबसे बड़ी खरीदार है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नई कार खरीदने वाले 65 प्रतिशत ग्राहकों की उम्र 30 वर्ष से कम है। वहीं कार खरीदने वाले ग्राहकों की औसत उम्र 24 से 35 वर्ष के बीच है। पिछले कुछ सालों में कॉम्पैक्ट और मिड-साइज एसयूवी की डिमांड में भारी बढ़ोतरी हुई है। इन वाहनों की प्रमुख खरीदार देश के युवा हैं, जिन्हें हैचबैक के बजाय ज्यादा स्पेस, बेहतर कम्फर्ट और दमदार इंजन वाली एसयूवी गाड़ियां पसंद आ रही हैं।