टोयोटा नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में

भारत में टोयोटा कंपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी की ईवीएक्‍स की तरह होगी। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 के फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्‍च की जा सकती है। इससे पहले मारुति सुजुकी की ईवीएक्‍स भारत में लॉन्च की जाएगी। टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी, टाटा कर्व ईवी और मारुति ईवीएक्स से होगा।

टोयोटा ईवी में सी-आकार के एलईडी डीआरएल, आकर्षक फ्रंट बम्पर, फेयर व्हील आर्क मिलेंगे। इसकी लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,820 मिमी और ऊंचाई 1,620 मिमी होगी। वहीं इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी मिलने की उम्मीद है।
अपकमिंग टोयोटा ईवी में दो बैटरी विकल्प होने की उम्मीद है, जिसमें एक 60केडब्ल्यू बैटरी पैक, जो लगभग 550 किमी की रेंज देगी है और एक छोटा 48केडब्ल्यू बैटरी पैक, जो 400 किमी की रेंज प्रदान करेगी। कंपनी का कहना है नई ईवी फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों तरह के ऑप्शन में आएगी। इस कार में अंदर की तरफ लग्जरी केबिन दिया जाएगा, जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। बता दें कि कंपनी द्वारा बीते साल 2023 में मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी दिखाई गई थी।