Skip to content
Loanvani
  • Markets
  • Personal Finance
  • Loan
  • Web Stories

३१ मार्च तक नहीं किया यह काम तो बंद हो सकता है आपका DEMAT Account

March 25, 2023 by Rehmani

Demat Account Nominee Deadline: यदि आपका भी डीमैट खाता है तो यह गलती आपको भारी पड़ सकती है।मार्च का महीना अपने आखिरी चरण में चल रहा है. अप्रैल के महीने की शुरुआत के साथ ही नया वित्त वर्ष 2023-24 (FY 2023-24) शुरू हो जाएगा. इस महीने में कई वित्तीय नियमों (Financial Rules) में बदलाव होने वाले हैं. ऐसे में 31 मार्च तक कई कार्यों की डेडलाइन (31st March Financial Deadline) है. इनमें से एक हैं डीमैट खाते में नॉमिनी ऐड (Demat Account Nominee Add) करने की डेडलाइन. निवेशक डीमैट और ट्रेडिंग खाते के बिना शेयर मार्केट (Share Market) में शेयर खरीद या बेच नहीं सकते हैं. अगर आप 31 मार्च तक अपने डीमैट खाते से जुड़े इस काम को नहीं करते हैं तो आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा.

Demat Account नामिनी नहीं जोड़ा तो क्या होगा

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने पहले डीमैट खाते में नॉमिनेशन की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया था. SEBI के नोटिफिकेशन के अनुसार ऐसे में अगर कोई डीमैट अकाउंट होल्डर्स खाते में नॉमिनी नहीं ऐड करता है तो उसके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा. इसके बाद आप शेयर मार्केट में पैसे नहीं लगा पाएंगे. इस सर्कुलर के अनुसार जिन खाताधारकों ने साल जुलाई 2021 से पहले नॉमिनी ऐड किया, उनके लिए नॉमिनी ऐड करना वैकल्पिक है. अगर आपने इस काम को पूरा नहीं किया है तो अगले 7 दिन में इस काम को जरूर निपटा लें. डीमैट खाते में नॉमिनी ऐड करने का काम आप घर बैठे कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके आसान प्रोसेस के बारे में-

डीमैट खाते में नॉमिनेशन का आसान तरीका-

  • नॉमिनी ऐड करने के लिए आप सबसे पहले https://eservices.nsdl.com/instademat-kyc-nomination/#/login पर विजिट करें.
  • यहां आपको DP ID, Client ID, पैन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद डीमैट खाते में नॉमिनी के नाम को ऐड करना होगा.
  • आखिरी में आपके मोबाइल नंबर पर नॉमिनेशन कंफर्म करने के लिए ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

क्या एक से ज्यादा हो सकते हैं नॉमिनी?

सेबी के सर्कुलर के मुताबिक एक डीमैट खाते में तीन व्यक्तियों के नाम बतौर नॉमिनी ऐड किए जा सकते हैं. अगर आप एक से अधिक नॉमिनी ऐड करते हैं तो आपको उस रेश्यो को भी दर्ज करना होगा, जिसके हिसाब से खाते में जमा शेयरों की राशि का बंटवारा होगा.

Categories News Tags 31st Deadline, Account, Add, business news, Business News in Hindi, Deadline, Demat, demat account, Demat Account Nomination, Demat Account Nomination Process, Demat Account Nominee, Demat Account Nominee 31st March Deadline, Demat Account Nominee Deadline, Inactive, March, Nominee, NSDL, SEBI, Securities and Exchange Board of India, डीमैट खाते, डीमैट खाते में नॉमिनी ऐड करना, बिजनेस न्यूज, बिजनेस न्यूज इन हिंदी, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, सेबी
Reliance Jio 5G Network: 1 लाख 5 जी टावर लगाने की तैयारी में रिलायंस
Market Cap: सेंसेक्स की प्रमुख 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 86,447 करोड़ घटा
  • About Us
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Trending
  • Disclaimer
© 2025 Loanvani • Built with GeneratePress