कंपनी एप्पल जल्द ही अपने नए आईफोन 15 को पेश करने जा रहा है। एप्पल के नए लाइनअप आईफोन 15 को कई मायनों में पहले मॉडल्स से अलग और बेहतर होना बताया जा रहा है। बाजार में कंपनी के नए लाइनअप को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। अब आईफोन में इस्तेमाल होने वाली सिम को लेकर नई खबरें आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 15 सीरीज में यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए केवल ईसिम की सुविधा ही मिल सकती है। यही नहीं, इस साल लाए जाने वाले मॉडल्स में यह फीचर देखने को मिल सकता है।
माना जा रहा है कि एपल अपने मॉडल्स में ईसिम टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना चाहती है। मालूम हो कि कंपनी ने इस सुविधा को आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च के साथ ही शुरू कर दिया था। हालांकि, शुरुआती स्टेज में एपल की यह टेक्नोलॉजी केवल अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए पेश की गई थी।एपल ने अमेरिकी बाजारों में पेश किए डिवाइस में फिजिकल सिम स्लोट को ना देते हुए ईसिम टेक्नोलॉजी पेश की थी। तभी माना जा रहा था कंपनी इस ट्रेंड को केवल अमेरिकी बाजारों तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि दूसरे बाजारों में पेश होने वाले डिवाइस में यह फीचर देखा जा सकता है।
एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी फिलहाल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल्स के ईसिम- वेरिएंट को ही फ्रांस में बिक्री के लिए पेश करेगी।
दरअसल आईफोन के पास ईसिम टेक्नोलॉजी साल 2018 से ही मौजूद रही है। कंपनी ने आईफोन एक्सएस सीरीज और आईफोन एक्सआर को इस तकनीक के साथ पेश किया था।हालांकि, इस दौरान कंपनी ने ईसिम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ फिजिकल सिम कार्ड का ऑप्शन भी डुअल सिम कनेक्टिविटी के लिए पेश किया था। इसके बाद दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनियां जैसे गूगल और सैमसंग ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करना शुरू कर दिया था।