Automobile। केंद्र सरकार 1 अप्रैल, 2023 से बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स का दूसरा चरण, यानी फेज-2 लागू करने जा रही है। नया उत्सर्जन नियम लागू होते ही कुछ पुरानी गाड़ियां बाजार से बाहर हो जाएंगी। 1 अप्रैल से बंद होने वाली कारों की लिस्ट में हुंडई और होंडा की कारों के साथ मारुति की सबसे पॉपुलर हैचबैक ‘ऑल्टो 800’ भी शामिल है।
जी हां, कंपनी अगले महीने से ऑल्टो की बिक्री बंद करने का मन बना चुकी है। हालांकि, कंपनी ऑल्टो के अपग्रेड वर्जन ऑल्टो के10 की बिक्री जारी रखेगी। दरअसल, ऑल्टो को बंद करने की सबसे बड़ी वजह बीएस-6 उत्सर्जन नियमों के फेज-2 का लागू होना है। नए नियमों के तहत अब गाड़ियां आरडीई यानी रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स का अनुपालन करेंगी, जिससे गाड़ियों में उत्सर्जन को पता करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा नए नियमों के तहत ऐसे इंजन अधिक फ्यूल एफिसिएंट होंगे और इनसे सीओ2 एमिशन को कम करने में भी मदद मिलेगी। नए नियमों को पूरा नहीं करने वाली गाड़ियों को बंद कर दिया जाएगा। मारुति का मानना है कि नए नियमों से सस्ती गाड़ियों की कीमत बढ़ जाएगी और प्राइस ब्रैकेट के बढ़ने से अब ग्राहक इन्हें नहीं खरीदेंगे। बताया जा रहा है कि नई कारों की कीमत 30-50 हजार रुपये तक बढ़ सकती है।
कई कंपनियों ने तो नए स्लॉट में बनाई गई कारों की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। मारुति के साथ हुंडई, होंडा, निसान, रेनॉल्ट और स्कोडा भी अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों को बंद करने की घोषणा कर चुकी हैं। ऑल्टो अपने लॉन्च से ही मिडिल क्लास की चहेती कार रही है। इसे भारतीय बाजार में सितंबर 2000 में लॉन्च किया गया था। समय के साथ कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए और इसकी कीमत को भी नियंत्रण में रखा। मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।मारुति ऑल्टो 800 में 796 सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, कंपनी इसे सीएनजी इंजन में भी बेच रही है। सस्ती होने के वजह से कंपनी इसे केवल मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध करती है। ऑल्टो 800 एक 4 सीटर हैचबैक है जिसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार माइलेज है जो 22.05 किमी/ली है। वहीं सीएनजी में यह 31.59 किमी/किलो तक की माइलेज दे सकती है। ऑल्टो 800 के कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एबीएस, फ्रंट पॉवर विंडो और व्हील कवर जैसे फीचर्स शामिल हैं।ऑल्टो की कम कीमत, दमदार माइलेज और भरोसेमंद इंजन के लिए इसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है। यह इंडियन मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ती कार थी।