Business World: अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में छटनी का दौरा जारी है. ट्विटर, फेसबुक के बाद अब अमेजन (Amazon News) लम्बी छटनी की तैयारी में है. शुक्रवार 6 जनवरी को सूत्रों के हवाले से कई बड़े अखबारो ने यह रिपोर्ट दी। एमेजॉन ने हाल ही अनिश्चित आर्थिक हालातों के बीच दुनिया भर में अपने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। सूत्रों ने बताया, “दुनिया भर में की जा रही इस छंटनी में एमेजॉन इंडिया में काम कर रहे 1,000 कर्मचारी भी शामिल हैं।”
रिपोर्ट में एक दूसरे सूत्र से बताया गया कि Amazon के भारत में कुल करीब 1 लाख कर्मचारी है और इस छंटनी का असर कंपनी के सिर्फ 1 फीसदी कर्मचारियों पर पड़ेगा। खबर लिखे जाने तक एमेजॉन इंडिया की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
एमेजॉन के सीईओ एंडी जैसी ने हाल ही में एक ब्लॉग में ग्लोबल स्तर पर कंपनी के 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया, “नवंबर के बाद से ही हम इस बारे में सोच रहे थे और हमारी 18,000 से अधिक पदों को खत्म करने की योजना है। इस छंटनी का असर कई टीमों पर पड़ेगा। हालांकि एमेजॉन स्टोर और PXT ऑर्गनाइजेशन पर छंटनी का असर अधिक रहेगा।”
एंडी जैसी ने कहा, “एमेजॉन अतीत में अनिश्चित दौर गुजरी है और कई मुश्किल दौर से उबरी है। हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। इन चुनौतियों से हमें एक मजबूत कॉस्ट स्ट्रक्चर के साथ लंबी अवधि के अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी।”
हालांकि महीनों से एमेजॉन में छंटनी की आशंकाएं बनी हुई हैं। कंपनी ने स्वीकार किया है कि उसने महामारी के दौरान बहुत से लोगों को काम पर रखा है। इसके चलते कंपनी का आउटलुक कमजोर हो गया है। एमेजॉन से पहले दूसरी कई टेक कंपनियां छंटनी का ऐलान कर चुकी हैं।