Digital Rupee Kya hai | डिजिटल करंसी क्या है

भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनकी स्वयं की डिजिटल करंसी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1 नवंबर 2022 से अपनी डिजिटल करेंसी को लॉन्च कर दी. Digital Rupee Kya hai. इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के नाम से भी जाना जाएगा. शुरुआत में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरु किया गया है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के 9 बैंकों को इसमें शामिल किया गया है. जल्दी ही CBDC का दायरा बढ़ाया जाएगा. सीबीसीडी को भारत के वित्तीय इतिहास में मील का पत्थर माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है CBDC देश में लेन देन की परिभाषा को बदल देगा.

भारतीय डिजिटल करंसी (Digital Rupee) को लेकर देश के हर खास ओ आम में उत्सुकता है. हर कोई जानना चाहता है कि सीबीसीडी क्या है. सीबीसीडी कैसे काम करेगी. सीबीसीडी में लेन देन कैसे होगा. क्या डिजिटल करंसी को नोट में बदला जा सकेगा आदि. डिजिटल करंसी या सीबीडीसी पर हम यहां विस्तार से चर्चा करेंगे. 

CBDC Kya hai

भारतीय रिजर्व बैंक ने सीबीसीडी (डिजिटल रुपया) को एक वैध मुद्रा के तौर पर जारी किया है. प्रत्येक डिजिटल करंसी का एक डिजिटल रिकार्ड होगा या टोकन होगा. जिसके आधार इसके लेन देन का हिसाब किताब रखा जाएगा. आरबीआई का कहना है कि डिजिटल रुपये से पेमेंट सिस्टम और सक्षम बन जाएगा.

Digital Rupee ke fayde

  • डिजिटल करंसी का पहला फायदा यही है की इसे आप कभी भी अपने ई वालेट से बैंक में ट्रांस्फर कर सकेंगे. इसे कैश में तब्दील कर सकेंगे.
  • डिजिटल लेनदेन में यदि डिजिटल करंसी के माध्यम से होगा तो लेन देन का शुल्क बहुत कम हो जाएगा.
  • डिजिटल करंसी ब्लॉकचेन पर आधारित होगी. जिससे इसमें हेरफेर, चोरी, फ़्राड लगभग असंभव होगा. 
  • चेक, ड्राफ्ट, बैंक अकाउंट ट्रांसजेक्शन का झंझट खत्म हो जाएगा. मोबाइल से कुछ सेकेंड में पैसे ट्रांसफर होंगे.
  • जैसे जैसे डिजिटल करंसी का चलन बढ़ेगा वैसे वैसे नकली नोट नकली करंसी का की समस्या से छुटकारा मिलता जाएगा. वहीं पेपर नोट की प्रिटिंग का खर्च होने वाला अरबों रुपये भी बचेगा.

CBCD BANKS in India

वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल करंसी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया. पहले में चरण में इसमें 09 बैंकों को जोड़ा गया है. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी शामिल हैं. धीरे धीरे इसमें अन्य बैंकों को भी शामिल किया जाएगा.

Digital Rupee ka istemal kaise hoga

डिजिटल करंसी को धारक अपने मोबाईल वॉलेट में सुरक्षित रख सकेंगे. जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह की पेमेंट करने के लिये किया जा सकेगा. वहीं धारक इसे कभी भी बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट भी करा सकेंगे.

अभी कहा होगा इस्तेमाल

वर्तमान में भारतीय डिजिटल करंसी का इस्तेमाल केवल होलसेल लेनदेन में किया जाएगा. रिजर्व बैंक के मुताबिक, फिलहाल इसका इस्तेमाल सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद बिक्री के लिए होगा. लेकिन एक महीने के अंदर रिटेल ट्रांजेक्शन के लिए भी किया जा सकेगा. जिसके लिये व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

Digital Rupee kis technology per kam karega

डिजिटल करंसी या सीबीडीसी ब्लॉक चेन टेकनालाजी पर काम करेगी. इसका तकनीकी प्रारूप लगभग वैसा ही होगा जैसा क्रिप्टोकरंसी का होता है. आसान शब्दों में ब्लॉकचेन डिजिटल करंसी के लेनदेन की एक सूची होगी. ब्लॉकचेन की सबसे खास बात यह है की इसे कोई भी देख सकता है और सत्यापित कर सकता है. लेकिन इसमें किसी भी तरह की हेरफेर लगभग असंभव है. 

Digital Rupee aur crypto currency me kya fark hai

  • क्रिप्टोकरंसी के फैलते जाल पर लगाम लगाने के लिये ही डिजटल करंसी को लांच किया गया है.
  • डिजिटल करंसी और क्रिप्टोकरंसी में पहला अंतर वैधता होगा. डिजिटल करंसी को जहां भारत की वैध डिजिटल मुद्रा होगी. वहीं क्रिप्टोकरंसी का कोई वैधानिक आधार नहीं है.
  • आप किसी बैंक में जाकर क्रिप्टोकरंसी देकर कैश नहीं ले सकते. लेकिन डिजिटल करंसी आप अपने बैंक में जाकर जब चाहे तब कैश में बदल कसते हैं.
  • डिजिटल करेंसी की वैल्यू, रुपये के बराबर ही होगी . यानी 1 रुपये के डिजिटल करेंसी की कीमत १ रुपये और 2000 रुपये की डिजिटल करेंसी की वैल्यू 2000 ही होगा.

डिजिटल करेंसी से जुड़े सवाल और जवाब

डिजिटल रुपया क्या है

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल रुपया (सीबीसीडी) को एक भारत की एक वैध मुद्रा के तौर पर जारी किया है.

डिजिटल रुपया का इस्तेमाल कैसे होगा

डिजिटल करंसी को धारक अपने मोबाईल वॉलेट में सुरक्षित रख सकेंगे. जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह की पेमेंट करने के लिये किया जा सकेगा.

क्या डिजिटल रुपया, नोट मे बदला जा सकेगा

हा, धारक इसे कभी भी बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट भी करा सकेंगे.

डिजिटल रुपया और क्रिप्टोकरेंसी मे क्या अंतर है

डिजिटल करंसी और क्रिप्टोकरंसी में पहला अंतर वैधता का है. डिजिटल करंसी को जहां आरबीआई द्वारा जारी एक वैध डिजिटल मुद्रा है। वही क्रिप्टोकरेंसी की कानूनी मान्यता नहीं है।

Leave a Comment