Diwali loan offer 2022 |deepawali loan app

Diwali loan offer 2022 |Instant loan app in diwali| Urgent Cash in diwali। Best loan App deepawali| दीवाली लोन एप| best loan app in deepawali | टेक्नालाजी के इस दौर में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा यही सर्च हो रहा है कि, किस तरह से आसान और सुरक्षित लोन मिल जाएगा। जिससे हम अपनी दीवाली खुशियों के साथ मना सकें।

दीपावली देश का सबसे बड़ा त्योहार है। जिसे अमीर से अमीर और गरीब से गरीब हर कोई मनाता है। इस खुशियों के त्योहार में किसी के घर अंधेरा न रहे यही कामना सब करते हैं। लेकिन पैसों की जरूरत आम दिनों से ज्यादा दीवाली में होती है।

यहां हम देश की टॉप 11 लोन एप्स शेयर कर रहे हैं। जिनमें से आप अपनी जरूरत और खर्च के हिसाब से एक चुन सकते हैं। फिर आसान किश्तों में लौटा सकते हैं।

diwali loan apps

Best loan apps in Deepawali| दिवाली के लिए बेहतरीन लोन एप्स

01 स्मार्टकॉइन (Smartcoin)

आपका सीबील सकोरे कितना ही खराब क्यों न हो, यहां आपका न नहीं सुनना पड़गा।छात्रो और बेरोजगार युवाओ के लिए एप सबसे बेहतर है। डाउन करने के बाद कंपनी आपके दस्तावेज का आंकलन करेगी। जिसके अनुसार ऋण सीमा तय हो जाएगी। जो 1 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक की है। यदि आप समय पर लोन चुकाते जाएंगे, तब आपकी लोन सीमा बढ़ती जाएगी।  ऐप को संचालित करना बहुत आसान है, और प्लेटफॉर्म पूरी तरह से परेशानी मुक्त है। आप सभी दस्तावेज आॅनलाइन कर सकते हैं, और आपका आवेदन मिनटों में स्वीकृत हो जाता है।  कोई भी ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।

  • स्थापना : 2015 न्यूनतम
  • न्यूनतम राशि : 1000 अधिकतम
  • अधिकतम राशि : 1 ,00,000

02 एमपोकेट (mPokket) 

एसे छात्र जो हॉस्टल मे हैं और दिवाली पीआर उनका पैसा अबतक नही आया, तो यह एप आपके लिए है। आपको ऐप डाउनलोड करना होगा, सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे, और एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, पैसा सीधे आपके बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में जमा हो जाएगा। स्वीकृत प्रारंभिक राशि 500 है, और नियमित उपयोग और समय पर भुगतान के साथ क्रेडिट लाइन बढ़ती रहती है। चुकौती अवधि 2 से 4 महीने तक है।

  • स्थापना: 2016
  • न्यूनतम ऋण राशि: 500
  • अधिकतम ऋण राशि: 30,000

03 क्रेडिट बी (KreditBee)

दिवाली पर सैलरी न आने से निराश युवा सैलरी न युवाओं और कम की तलाश मे घूम रहे युवाओ के लिए यह एप बेस्ट है। ऐप डाउनलोड कर, ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। । आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद, आपको सत्यापन और अनुमोदन की प्रतीक्षा करनी होगी। एक बार स्वीकृत होने के बाद, ऋण राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा की जाती है। आवेदन से खाते में पैसा आने तक की पूरी प्रक्रिया आमतौर से 1 से 3 घंटे में पूरी हो जाती है।

  • स्थापना : 2015
  • न्यूनतम ऋण राशि: 1,000
  • अधिकतम ऋण राशि: 2 ,00,000

04 कैशी (CASHe)

दीवाली पर यह भी छोटे लोन का अच ऑप्शन है। आपको बस अपने फोन में यह एप डाउनलोड करना है। यह किसी भी तरह की आपात जरूरत के लिये बेहतर ऑप्शन है। ऐप पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद, उनका सत्यापन होता है। एक बार स्वीकृत होने के बाद, ऋण राशि कुछ ही मिनटों में आपके खाते में जमा हो जाती है। 

  • स्थापना: 2016
  • न्यूनतम ऋण राशि: 7,000
  • अधिकतम ऋण राशि: 4 ,00,000

05 होमक्रेडिट (HomeCredit)

यदि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है और आम्दानी ठीक। फिर ये एप आपकी दीवाली रोशन कर देगी। फास्ट पर्सनल लोन सेवा आसान शर्तों के साथ एप पर उपलब्ध है। यहां 2,40,000 तक की ऋण राशि आपको मिल सकती है। जिसे आपको 6 से 51 महीनों की अवधि के अन्दर आसान ईएमआई में चुकाने की अनुमति देता है।

  • स्थापित: 2011
  • न्यूनतम ऋण राशि: 10,000
  • अधिकतम ऋण राशि: 2,40,000

06 बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)

जिनकी क्रेडिट ठीक है इस दिवाली बजाज फिनसर्व सारी जरूरते पूरी करेगा। इसके माध्यम से आप शून्य ब्याज पर ईएमआई कार्ड के जरिये कोई प्राडक्ट खरीद सकते हैं। वहीं  बिना किसी गरन्टी के आप बजाज फिनसर्व के साथ 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

  • स्थापना : 2007
  • न्यूनतम ऋण राशि: 30,000
  • अधिकतम ऋण राशि: 25 ,00,000

07 आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)

सैलरी वाले युवाओ के लिए इस दीवाली सबसे बेस्ट ऑफर इस एप के पास है। प्रोसेस बहुत सरल है। सब कुछ ठीक रहा तो कुछ मिनट में आपका ऋण स्वीकृत हो जाएगा। रीपेमेंट के मामले में सबसे अच्छी एप में से एक है।  आपको 1 से 5 वर्षों के भीतर आसान ईएमआई में ऋण का भुगतान करने की अनुमति है।

  • स्थापना : 2018
  • न्यूनतम ऋण राशि: लागू नहीं
  • अधिकतम ऋण राशि: 40 ,00,000

08 फुलर्टन इंडिया (Fullerton India)

दीवाली पर यहा मिन्टो मे मिलेगा लोन। खुद का रोजगार करने वाले और नौकरी पेशा लोगों के लिये 30 मिनट के अन्दर लोन देने का दावा फुलर्टन इंडिया करता है। यह भारत की एक प्रतिष्ठित वित्तीय कंपनी है। जिसका लोन एप तेजी से लोकप्रीय हो रहा है। 

  • कंपनी स्थापना 1994; एप लॉन्च 2021 
  • न्यूनतम ऋण राशि: 50,000
  • अधिकतम ऋण राशि: 25 ,00,000

09 मनी व्यू (Money View)

यदि आपको किसी आपात स्थिति या किसी अन्य खर्च के लिए बड़ी मात्रा में नकदी की आवश्यकता है, तो शायद यह भारत में सबसे अच्छा तत्काल ऋण ऐप है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको 10,000 से लेकर 5 लाख तक का उधार लेने की छूट है। पूरी प्रक्रिया ऐप के माध्यम से होती ह।  आपके दस्तावेज स्वीकृत होने के बाद आपको अपनी ऋण राशि तक आपके खाते में पहुंच जाएगी।

  • स्थापना: 2014
  • न्यूनतम ऋण राशि: 10,000
  • अधिकतम ऋण राशि: 5 ,00,000

नोट: ऊपर दी गई लोन एप की लिस्ट और डीटेल का चयन बहुत ही सावधानी पूर्वक किया गया है. फिर भी किसी भी एप को डाउनलोड करने या लोन आवेदन की अच्छी तरह जानकारी कर लें. किस एप से लोन के लिये आवेदन करना है, यह पूरी तरह आपका निर्णय होगा और आपकी जवाबदारी होगी. धन्यवाद

लोन एप फ़्राड से कैसे बचें

किसी भी लोन एप को डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ें. उसके बाद गूगल आदि माध्यम से यह पता करें की एप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी से रजिस्टर्ड है या नहीं. एप की वेबसाईट और कार्यालय के पते की भी अच्छी तरह जांच करें।

लोन एप से कितना लोन मिलता है

लोन एप से 500 रुपये से लेकर 05 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

एप लोन के लिये कौन से दस्तावेज चाहिये

आमतौर से सभी प्रतिष्ठित एप लोन कंपनी केवल आधार कार्ड और पैनकार्ड मानती हैं. वहीं आपका मोबाईल नम्बर आधार लिंक हो यह भी केवायसी के लिये आवश्यक शर्त हैं.

एप लोन में कितना ब्याज लगता है

एप के माध्यम से लिये गये लोन में अन्य लोन प्राडक्ट की तुलना में ब्याज और प्रोसेसिंग फीस अपेक्षाकृत अधिक होती है. ब्याज दरें 1.25प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक प्रतिमाह हो सकती हैं. वहीं प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 05 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक भी जा सकती है. इसलिये एप से लोन आवेदन करने से पूर्व ब्याज और प्रोसेसिंग फीस की जानकारी अच्छी तरह कर लें।

एप लोन चुकाने की अवधि कितनी होती है

एप लोन चुकाने की अवधि लोन राशी और लोन प्रदाता वंâपनी के आधार पर अलग अलग हो सकती है. छोटे लोन में यह अवधी 01 माह से 06 तक हो सकती है. वहीं बड़ी राशी में 06 माह से 05 साल तक की अवधि भी लोन चुकौति के लिये मिल सकती है।

Leave a Comment