Economy News: देश के ‎‎विदेशी मुद्रा भंडार में ‎फिर आई ‎गिरावट

Economy News: विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्च पर अच्छी खबर नहीं है। बीते 10 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.397 ‎बिलियन की गिरावट आई है। अब अपना ‎‎विदेशी मुद्रा भंडार 560 अरब डॉलर का ही रह गया है। यह बीते तीन महीने का न्यूनतम स्तर है। इससे पहले तीन मार्च को सप्ताह के दौरान इसमें 1.458 ‎बिलियन की बढ़ोतरी हुई थी। इसके साथ ही अपना विदेशी मुद्रा भंडार 562.40 ‎बि‎लियन पर पहुंच गया था। उससे पहले लगातार चार सप्ताह तक इसमें कमी आई थी। वही दूसरी ओर 10 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार 5वां सप्ताह है, जबकि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 मार्च 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 2.397 अरब डॉलर की कमी आई है। अब अपना भंडार 560 अरब डॉलर का रह गया है। यह तीन महीने का न्यूनतम स्तर है।

दरअसल, पिछले सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपया के मूल्य में गिरावट देखने को मिली। इसलिए रिजर्व बैंक को हस्तक्षेप करना पड़ा और बाजार में डॉलर बेचे गए। यदि तीन मार्च 2023 को समाप्त सप्ताह को छोड़ दिया जाए तो उससे पहले लगातार चार सप्ताह और पिछले सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भडार में कमी हुई है। इन पांचो सप्ताहों में ही अपने विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 18.22 ‎बिलियन की कमी हो गई है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह के दौरान भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार में भी कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान यह 5.3 करोड़ डॉलर घट कर 18.12 अरब डॉलर रह गया है। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में रखा देश का मुद्रा भंडार भी घटा है। अब यह 1.1 करोड़ डॉलर घट कर 5.1 अरब डॉलर रह गया है।