fujiyama ने एक साथ 5 Electric Scooter किए लॉन्च

Fujiyama Electric Scooter: हाल ही में जापानी की इलेक्ट्रिक स्कूटी निर्माता फुजियामा ने भारत में एक साथ 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है।कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को हाई स्पीड और लो स्पीड कैटेगरी में पेश किया है।लो-स्पीड मॉडल में चार ई-स्कूटर – स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल शामिल हैं।

वहीं हाई-स्पीड रेंज में एक मॉडल ओजोन+ शामिल है।इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 49,499 रुपये से शुरू होकर 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।कंपनी के अनुसार इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में पॉवर एफिसिएंट इलेक्ट्रिक मोटर और हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।इन्हें चार्ज करने में केवल 2-3 यूनिट बिजली की खपत होती है, वहीं इनकी रेंज 140 किलोमीटर से भी ज्यादा है।कंपनी के मुताबिक, इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इस्तेमाल किए गए मोटर को काफी कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ेगी।

फुजियामा इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ पहली तीन सर्विस मुफ्त दे रही है।जिसके बाद स्कूटर की सर्विसिंग का खर्च 249 रुपये आएगा।आने वाले कुछ महीनों में, कंपनी दो ई-बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है।इसमें पहला एक क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसकी रेंज 160 किमी तक हो सकती है।इसकी कीमत 70,000 रुपये होगी।वहीं दूसरी एक मोटरसाइकिल है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से आस-पास होगी।फुजियामा आने वाले महीनों में ई-लोडर और कमर्शियल 3-व्हीलर लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।

फुजियामा ने हाल ही में राजस्थान के जयपुर में अपना नया डीलरशिप खोला है।यहां कंपनी अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश कर रही है।डीलरशिप पर स्कूटर की बुकिंग के साथ टेस्ट राइड की सुविधा भी दी जा रही है। बता दें कि  भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है।दोपहिया वाहनों में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।बाजार में डिमांड को देखते हुए नई कंपनियां प्रवेश कर रही हैं।

Leave a Comment