IPL 2023: आईपीएल के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी सुपर किंग्स और टाइटंस


IPL 2023: आईपीएल का पहला मुकाबला आज कप्तान हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच होगा। यह मुकाबला सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक उद्घाटन समारोह भी होगा। इस मैच से धोनी एक बार फिर मैदान पर नजर आयेंगे। सीएसके की टीम धोनी की कप्तानी में पांचवी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं हार्दिक की गुजरात टाइटंस अपने खिताब को बरकरार रखने उतरेगी। गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा जबकि चेन्नई सुपर के स्टीफेन फ्लेमिंग हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने 487 रन बनाये थे जबकि सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने 20 विकेट लिए थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन रुतुराज गायकवाड़ ने 368 रन और सबसे ज्यादा विकेट: ड्वेन ब्रावो ने 16 विकेट लिए थे। आईपीएल में इस बार गुजरात के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज शिवम मावी उन्हें 6 करोड़ रुपये में खरीदा गया है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स 16.25 करोड़ में खरीदा है।

गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स टीमें

गुजरात टाइटंस टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।