IPL के लिए Lucknow में LSG वाली Metro Train शुरु हुई

इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों को देखते हुए यहां के क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए शहर में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी)  थीम से सजी मेट्रो ट्रेन शुरु की गयी है। इससे क्रिकेट प्रशंसकों के लिए इकाना स्टेडियम तक पहुंचना आसान रहेगा।

एलएसजी के खिलाड़ियों करन शर्मा, युद्धवीर सिंह और मोहसिन खान के साथ टीम के मुख्य अधिशासी अधिकारी कर्नल विनोद बिष्ट और उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी थीम से सजी ट्रेन का उद्घाटन किया। इस दौरान इन सभी ने क्रिकेट प्रेमी बच्चों और युवा खिलाड़ियों के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक यात्रा भी की। इस मौके पर कई बच्चों ने खिलाड़ियों के साथ ‘सेल्फी’ ली और ‘आटोग्राफ’ भी लिये।

मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल सत्र के दौरान इकाना स्टेडियम में रात तक होने वाले मुकाबलों के दौरान एलएसजी थीम की ये ट्रेन देर रात साढ़े 12 बजे तक चलेंगी और बाकी दिनों में अपने नियमित समय पर चलेंगी। लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की हौसला अफजाई में आम जनता को शामिल करने की कोशिश के तहत लखनऊ मेट्रो की तीन ट्रेन को एलएसजी के खिलाड़ियों के बड़े-बड़े पोस्टर से सजाया गया है। क्रिकेट प्रेमियों को ‘डे-नाइट’ मैचों के दौरान इकाना स्टेडियम तक आने जाने के लिए विशेष सुविधा देने के लिए लखनऊ मेट्रो ने भी एलएसजी टीम प्रबंधन के साथ हाथ मिलाया है।