जब विश्व के तकरीबन सभी बाजार गिरे तब भी भारतीय बाजार स्थिर रहे. भारतीय बाजार में पिछले तीन सालों में आटोमोबाईल सेक्टर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. महंगाई की मार से यह सेक्टर अछूता रहा. लेकिन नये साल से देश में आटोमोबाईल कंपनियां भी महंगाई के काले साए से निकलने का प्रयास करेंगी. जिसके लिये देश की अग्रणी आटोमोबाईल कंपनियां वाहनों के दाम बढ़ने पर विचार कर रही हैं. इसलिये साल २०२३ में वाहनों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कारें नए साल से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से अपने विभिन्न मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति ने कहा कि कुल मुद्रास्फीति और हालिया नियामकीय जरूरतों के बीच कंपनी पर लागत दबाव बढ़ा है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कारें नए साल से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से अपने विभिन्न मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति ने कहा कि कुल मुद्रास्फीति और हालिया नियामकीय जरूरतों के बीच कंपनी पर लागत दबाव बढ़ा है।
कंपनी ने कहा कि उसने लागत को कम करने के लिए अधिकतम प्रयास किए हैं और आशिंक रूप से इस वृद्धि को रोकने की कोशिश की है। लेकिन अब कीमतों में वृद्धि जरूरी हो गई है। कंपनी की जनवरी, २०२३ से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना है। यह सभी मॉडलों पर अलग-अलग होगी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कीमतों में कितनी वृद्धि करने जा रही है।