Share Market Today। हिंडन बर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही शेयर बाजार से आम निवेशकों का मोह भंग होना शुरू हो गया था। शेयर बाजारों में उतार का असर सबसे ज्यादा आम निवेशकों पर पड़ा है। घरेलू बाजारों से व्यक्तिगत निवेशक दूर होते जा रहे हैं।
एनएसई और बीएसई के एक्टिव शेयर धारकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। जनवरी माह में 1291 अंक एनएससी टूटा था। बीते माह कैश मार्केट में रिटेल निवेशकों ने रोजाना ओस्तन 22829 करोड रुपए का लेनदेन था। मार्च 2020 की तुलना में यह सबसे निचला स्तर है। फरवरी 2021 मैं 58409 करोड रुपए का कारोबार हुआ था। तब से अभी तक 66 फ़ीसदी रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी घट गई है।
एनएससी में जनवरी में एक्टिव ट्रेडिंग अकाउंट की संख्या 3 फ़ीसदी घटकर 3.4 करोड रह गई है। पिछले साल जून माह में यह आंकड़ा 3.8 करोड़ था। पिछले एक माह से शेयर बाजार में लगातार गिरावट बनी हुई है रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं इससे आम निवेशकों का भरोसा शेयर बाजार से टूट रहा है और वह शेयर बाजार से बाहर निकल रहे हैं।