सप्ताह के अंतिम दिन मावेज़्सट में चौकाने वाली गिरावट देखी गई. कोरोना का काला साया बाजार पर नजर आया. शेयर बाजार भारी बिकवाली देखी गई. जिसके नतीजे में आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में नीचे आए. सेंसेक्स की बात करें तो वो करीब 1000 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी फिर 17800 के करीब आ गया है. फिलहाल सेंसेक्स में 981 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,845.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 321 अंक टूटकर 17807 के लेवल पर बंद हुआ है.
हर सेक्टर में अफरा तफरी
गिरावट के असर से करीब करीब सभी सेक्टर प्रभावित हुये. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4 फीसदी टूट गया तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी बैंक 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.3 फीसदी कमजोर हुआ है. एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी गिरावट रही. रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी और फामाज़् इंडेक्स 0.6 फीसदी कमजोर हुआ.
आज के टॉप लूजर्स, टॉप गेनर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में Tata Steel, Tata Motors, SBI, RIL, Wipro, LT, Maruti, Bajaj Finance, Indusind Bank शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में Titan है.
निवेशकों के 7 लाख करोड़ डूबे
आज के कारोबार में बाजार की गिरावट के बीच निवेशकों की दौलत में करीब 7 लाख करोड़ की कमी आई है. गुरूवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,55,535.22 करोड़ था. जबकि आज बाजार बंद होने पर यह घटकर 2,72,53,888.97 करोड़ रह गया.