Share Market Today: शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत

Share Market Today: सेंसेक्‍स 332 अंक तेज होकर 59,241 और निफ्टी 17,451 पर
भारतीय शेयर बाजार ने सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को जोरदार शुरुआत की है और पिछले सत्र की गिरावट की भरपाई भी कर दी। सेंसेक्‍स ने शुक्रवार सुबह शुरुआत में ही 400 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त बना ली। बाजार में तेजी के बीच 5 ऐसे शेयर भी रहे जिन पर दांव लगाने वाले आज मालामाल हो जाएंगे। इससे पहले बाजार को लगातार 8 सत्रों में गिरावट झेलनी पड़ी थी और बुधवार को बढ़त बनाई, लेकिन पिछले सत्र में फिर गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्‍स सुबह 332 अंकों की तेजी के साथ 59,241 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 129 अंकों की तेजी के साथ 17,451 पर खुला। निवेशकों में आज शुरू से ही वै‎श्विक बाजार में आई तेजी का असर दिखा और उनके पॉजिटिव सेंटिमेंट का फायदा बाजार को मिला। घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी से सेंसेक्‍स 468 अंक चढ़कर 59,377 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 156 अंकों के उछाल के साथ 17,478 पर कारोबार करता ‎दिखाई ‎दिया।

वैसे तो चढ़ते बाजार में कई शेयरों ने आज बढ़त बनाई, लेकिन टॉप 5 शेयरों की बात करें तो अडानी इंटरप्राइजेस, अडानी पोर्ट, एसबीआई, टाटा स्टील और एलएंडटी जैसी कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई है और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए। दूसरी ओर डॉ रेडडी लेबोरेटरीज, सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई जिससे ये स्‍टॉक टॉप लूजर बन गए। अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो सभी सेक्‍टर्स में बढ़त दिख रही है, लेकिन सबसे ज्‍यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल सेक्‍टर में है। ये दोनों इंडेक्‍स आज 3 फीसदी की जोरदार बढ़त बना चुके हैं। इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी आज 0.7 फीसदी का उछाल है। बाजार में वोलाटिलिटी इंडेक्‍स में 5 फीसदी की गिरावट आई, जिसका मतलब है कि निवेशकों का भरोसा अब बढ़ रहा है।