भारत में tecno spark 10 5जी को लॉन्च किया गया। इस फोन में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा और 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये कंपनी का देश में नया बजट स्मार्टफोन है। टेक्नो स्पार्क् 10 5जी के 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 7 अप्रैल से सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। इसे मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
टेक्नो स्पार्क 10 5जी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90एचझेड रिफ्रेश रेट और 120एचझेड टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच एचडी+ (720 एक्स 1612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस नए फोन में 950एमएचझेड एआरएम माली-जी57 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर 7एनएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का है। साथ ही इसमें एक एआई सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8एमपी कैमरा मौजूद है। टेक्नो स्पार्क 10 5जी की बैटरी 5,000एमएएच की है और यहां 18डब्ल्यू फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है। इस फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक महज 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। वर्चुअल रैम सपोर्ट होने की वजह से इसकी रैम को 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही स्टोरेज को कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।