Share Market Closing: सोमवार को अस्थिरता, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Share Market Closing: सोमवार को गिरावट के साथ शेयर मावेज़्ष्ठट क्लोज हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 360.95 अंक की गिरावट के साथ 57628.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 111.60 अंक की गिरावट के साथ 16988.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार को शेयर बाजार में आई भारी उठापटक के चलते एक समय पर निवेशकों की माकेज़्ट कैप करीब 4 लाख करोड़ रुपये कम हो गई थी। हालांकि बाद में बाजार थोड़ा संभला। सोमवार को बीएसई में कुल 3,752 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,155 शेयर तेजी के साथ और 2,468 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 129 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया।

वहीं आज 96 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 387 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 206 शेयर में अपर सकिज़्ट लगा है, तो 263 शेयर में लोअर सकिज़्ट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 82.64 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर…

  • एचयूएल का शेयर करीब 64 रुपये की तेजी के साथ 2,511.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • बीपीसीएल का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 359.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • आईटीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 378.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • ग्रेसिम का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 1,592.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • नेस्ले का शेयर करीब 80 रुपये की तेजी के साथ 18,937.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप लूजर…….

  • बजाज फिनसवज़् का शेयर करीब 56 रुपये की गिरावट के साथ 1,245.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 72 रुपये की गिरावट के साथ 1,804.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • बजाज फिनांस का शेयर करीब 182 रुपये की गिरावट के साथ 5,550.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • हिन्डाल्को का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 385.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • विप्रो का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 367.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।