IPL 2023: आईपीएल के लिए जमकर अभ्यास कर रही सुपर जायंट्स

IPL 2023 । कप्तान लोकेश राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) टीम आईपीएल के 16 वें सत्र के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। एलएसजी यहां अपने घरेलू मैदान पर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। गत एक सप्ताह से हर दिन दिन खिलाड़ी करीब तीन घंटे अभ्यास में लगे हैं। सुपर जायंट्स अपना पहला मैच एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी। पिछले सत्र में उसे कैपिटल्स पर जीत मिली थी जिससे उसके हौंसले बुलंद हैं पर इसके बाद भी टीम अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेगी।

गत दिवस टीम ने इकाना स्टेडियम के ए और बी दोनों मैदानों पर अभ्यास किया, जिससे सभी खिलाड़ियों को अवसर मिल सके। इस दौरान टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर, सहायक कोच विजय दहिया और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स भी वहां थे। राहुल , क्रुणाल पांड्या सहित सभी बल्लेबाजों ने जमकर अभ्यास किया। इसके अलावा तेज गेंदबाजों व स्पिनर्स ने भी अभ्यास किया। इकाना स्टेडियम के ए और बी ग्राउंड पर अभ्यास सत्र आयोजित हुए। इस दौरान एंडी फ्लावर व विजय दहिया खिलाड़ियों को जरुरी टिप्स देते दिखे।